जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: टीवी का पॉपुलर सीरियल अनुपमा की कहानी 5 साल के लीप के बाद से पूरी तरह बदल गई है। लीप के बाद अनुपमा इंडिया छोड़कर अमेरिका पहुंच गई है। यहां पर अनुपमा को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसी बीच काफी स्टार ने शो अलविदा कहे दिया है। जिसमें से एक नाम मुस्कान बामने का भी है
दरअसल, मुस्कान बामने शो में लीप के बाद पाखी को मां के रूप में दिखाने वाले हैं, जिसके लिए मुस्कान बामने तैयार नहीं हैं। मुस्कान छोटी उम्र में स्क्रीन पर एक मां का रोल नहीं निभाना चाहतीं और इसी वजह से एक्ट्रेस ने रातों-रात सीरियल को छोड़ने का फैसला ले लिया है।
मेकर्स ने भी तुरंत ही पाखी की तलाश शुरू की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स की तलाश पूरी हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरियल को चांदनी भगवानानी की एंट्री हो गई हैं। शो में जल्द ही चांदनी भगवानानी पाखी के रोल में नजर आएंगी।
सीरियल में पाखी का रोल काफी बिगड़ैल लड़की का दिखाया है, जो अपने फायदे के हिसाब से बदलती रहती है। अब देखना होगा कि क्या आगे भी मेकर्स पाखी यही रूप दिखाते हैं या फिर समय के साथ पाखी में भी बदलाव आते हैं।
बता दें कि अनुपमा में पाखी का कैरेक्टर कई बार ट्रोर्लस के निशाने पर आ चुका है। इस रोल में मुस्कान बामने को कई बार लोगों की खरी-खोटी सुनने के लिए मिली है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्ट्रेस ने लोगों को यह समझने के लिए कहा कि वह एक किरदार है और असल जिंदगी में वह पाखी जैसी नहीं है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1