Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorमुस्लिम फंड किरतपुर ने जरूरतमंदों को बांटे लिहाफ

मुस्लिम फंड किरतपुर ने जरूरतमंदों को बांटे लिहाफ

- Advertisement -
  • मुस्लिम फंड ने गरीबों को किए 200 लिहाफ वितरित

जनवाणी संवाददाता |

किरतपुर: मुस्लिम फंड चेरिटेबिल संस्था ने हर साल की भांति इस वर्ष भी लिहाफ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गरीब, जरूरतमन्दों को 200 लिहाफ वितरित किये गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुस्लिम फंड के अध्यक्ष साईम राजा ने की व मुख्य अतिथि मीना राजा गजनफर अली व मरियम साईम रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना शफीकुर्रहमान ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मीना राजा गजनफर अली ने कहा कि मुस्लिम फंड की समस्त दस ब्रांचों में हर वर्ष लिहाफ वितरण किए जाते है, जो कि बहुत ही पुण्य का काम है। मुस्लिम फंड के नगर में मौलाना जौहर हायर इंस्टीट्यूट एजुकेशन, अब्दुल समील कॉलेज व अन्य प्रमुख शिक्षण संस्थाएं शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रही है।

16 24

मुस्लिम फंड कमेटी के अध्यक्ष साईम राजा ने कहा कि मुस्लिम फंड द्वारा हर वर्ष लिहाफ के वितरण के अलावा गरीब, जरूरतमंदों को विधवा पेंशन, गरीब लड़कियों की शादी में इमदाद व अनेक सरकारी जनकल्याण कार्यक्रम में पूरा सहयोग किया जाता है।

उन्होंने कहा कि ये पौधा राजा गजनफर अली खान मरहूम व मिर्जा अब्दुल समी द्वारा लगाया गया था तथा अब बहुत बड़ा वटव्रक्ष बन गया है। जिसकी शाखाओं से लोग लाभान्वित हो रहे है। कार्यक्रम का संचालन जीएम अकीलुद्दीन व याकूब मलिक ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में सरपरस्त सूफी अब्दुल अजीज अंसारी, नायब सदर फैजान खान, सेक्रेटरी मुंशी हसीनुद्दीन, वजाहतउल्ला खान, यामीन अंसारी, नसीम अर्शी, मरगूब हुसैन, चांद खान, अली नवाज खान, मुहम्मद अय्यूब, शमीम अंसारी, शीराज अतहर खान, हामिद सिद्दीकी, शफीक चौधरी, सचिन अग्रवाल, ऋतुज शर्मा, याकूब मलिक, शब्बन जुनैदी, राशिद होटल वाले, रफीक कुरेशी, दिलशाद अल्वी, शफीक मलिक, चौधरी सुमेर चंद, अजीम खान आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments