जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: जनपद के प्रजापति समाज के 20 लोगों को माटीकला में पारंगत बनाया जायेगा, ताकि वह माटीकला शिल्पकारी को आगे बढ़ा सकें इसके लिए जिला खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा 15 दिन का प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा।
जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी राजबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रजापति समाज के माटीकला से जुड़े परम्परागत करीगरों के समन्धित विकास के लिए उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड का गठन किया गया है। उ०प्र० माटीकला बोर्ड द्वारा माटीकला कौशल विकास योजना (माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण) योजना के अन्तर्गत जनपद को लक्ष्य आवंटित किया गया है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जनपद में 20 व्यक्तियों का प्रशिक्षण कराने के वार्षिक लक्ष्य प्राप्त हुये हैं। योजना के अन्तर्गत माटीकला के परम्परागत व वास्तविक करीगरों को उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, ग्राम अकबरपुर चैगांवा नजीबाबाद जनपद बिजनौर पर आवासीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि शिक्षण कार्यक्रम में माटीकला की कलात्म, सौन्दय परखा , सजावटी, ग्रह उपयोगी वस्तुये बनाने, मूर्तिकला, चीनी मिट्टी में नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रो के बेरोजगार व्यक्ति भाग ले सकते हैं। यह प्रशिक्षण 15 दिवसीय है प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रतिदिन 250 रूपये की दर से 3750 प्रशिक्षुवृत्ति प्रदान की जायेगी तथा केन्द्र पर प्रशिक्षार्थियों के रहने तथा खाने की निःशुल्क व्यवस्था होगी।