Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarमुजफ्फरनगर शुकतीर्थ मार्ग के चौड़ीकरण की कछुआ चाल से बढ़े हादसे

मुजफ्फरनगर शुकतीर्थ मार्ग के चौड़ीकरण की कछुआ चाल से बढ़े हादसे

- Advertisement -
  • लगभग चार माह में एक साईड भी नही हो पाई है पूरी
  • सड़क किनारे डेढ़ फीट गहरी खुदी पड़ी है खाई
  • खाई के कारण रोजाना हो रही है मार्ग पर दुर्घटनाएं
  • चौड़ीकरण के लिए मिट्टी उठाकर नाले में भरा हुआ जलभराव

जनवाणी संवाददाता  |    

भोपा: शासन के आदेश के बाद मुजफ्फरनगर शुकतीर्थ मार्ग का चौड़ीकरण राहगीरों के लिए आफत का सबब बन गया है चौड़ीकरण का कार्य कछुआ चाल से चलने के कारण राहगीर व क्षेत्रवासी परेशान हैं वहीं सड़क किनारे खुदी डेढ़ फीट खाई के कारण मार्ग पर दुर्घटनाओं की बाढ़ आई हुई है क्षेत्रवासियों ने जल्द से जल्द सड़क के चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण करने की मांग की है|

WhatsApp Image 2022 02 21 at 1.47.22 PM 1

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की प्रमुख तीर्थनगरी शुकतीर्थ के संतों की मांग पर क्षेत्र में विकास की बयार बहाने के लिए शासन ने मुजफ्फरनगर शुकतीर्थ मार्ग के चौड़ीकरण के आदेश पारित किए थे आदेश मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा टेंडर छोड़कर सड़क के चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया था|

सड़क के चौड़ीकरण के लिए मुजफ्फरनगर से ककराला तक एक साइड लगभग डेढ़ फीट गहरी खाई खोदी गई है परंतु चौड़ीकरण का कार्य कछुआ चाल से चल रहा है सड़क के एक किनारे पर खाई खुदी होने के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गई है इसी के साथ इस मार्ग पर गुजर रहे भारी वाहनों के कारण दूसरे वाहन को उसके बराबर में से निकलने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है जिससे क्षेत्र में हादसों की बाढ़ आई हुई है|

हादसों में हुआ कई गुना इजाफा

शुकतीर्थ तक मार्ग के चौड़ीकरण से जंहा क्षेत्रवासियो को लाभ मिलेगा वही फिलहाल यह क्षेत्रवासियो और राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है सड़क के एक तरफ निर्माण कार्य चलने से जंहा सड़क की चौड़ाई कम रह गयी है|

जिससे हादसों में इजाफा देखने को मिला है वही दूसरी और कस्बे के बाहर चौड़ीकरण के लिए खोदी गयी खाई की मिट्टी सड़क किनारे बह रहे नाले में भरने के कारण जलभराव की स्थिति पैदा हो गयी है क्षेत्रवासियो ने चौड़ीकरण के कार्य मे तेजी लाने की मांग की है|

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments