नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज बुधवार को साउथ के मशहूर अभिनेता और शोभिता धुलिपाला शादी रचाने जा रहे हैं। नागा और शोभिती की शादी पारंपरिक तरीके से होगी। हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में दोनों शादी के बंधन में बंधंगे। शादी के बाद यह जोडा आशीर्वाद लेने के लिए या तो तिरुपति मंदिर या फिर श्रीशैलम मंदिर जाएगा।
शादी के बाद मंदिर में करेंगे दर्शन
बताया जा रहा है कि, पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार, शादी के बाद जोड़ा सबसे पहले मंदिर जाता है, ताकि शादी के बाद उनका आगे का सफर शानदार रहे। शोभिता और नागा चैतन्य इस रस्म का पालन करेंगे और तिरुपति बालाजी मंदिर या श्रीशैलम मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे।
नागा चैतन्य पहनेंगे धोती पंचा
रिपोर्ट्स के माने तो, नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला भले ही कितने ही एडवांस को लेकिन अपनी शादी में हर परंपरा का पालन कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नागा चैतन्य अपनी शादी की पोशाक के जरिए अपने दिवंगत दादा, महान अभिनेता अक्किनेनी नागेश्वर राव का सम्मान करेंगे। होने वाले दूल्हे ने आंध्र प्रदेश की पारंपरिक धोती पंचा पहनेंगे। यह कालातीत पोशाक तेलुगु संस्कृति और उनके दादा की प्रतिष्ठित शैली का प्रतीक है।
मां और दादी से विरासत में मिले सोने के आभूषण पहने
बता दे कि, शोभिता धुलिपाला ने भी अपने परिवार की विरासत को अपनाया है। हाल ही में हल्दी की रस्म के तेलुगु समकक्ष राटा समारोह के दौरान, उन्होंने अपनी मां और दादी से विरासत में मिले सोने के आभूषण पहने। शोभिता की शादी की पोशाक देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं क्योंकि शोभिता अपनी ठाठ शैली के लिए जानी जाती है।
ये सितारे भी होंगे शामिल
हाल ही में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की गेस्ट लिस्ट ने भी सभी का ध्यान खींचा, क्योंकि इसे सितारों से सजी शादी माना जा रहा है। हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो राम चरण अपनी पत्नी उपासना कोनिडेला के साथ इस मौके पर शिरकत करेंगे। महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर भी इस बहुप्रतीक्षित शादी में अपनी स्टार पावर जोड़ने के लिए तैयार हैं। पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन भी शोभिता के साथ चै की शादी में शामिल होंगे।