जनवाणी संवरददाता |
बागपत: शुक्रवार को नगर पालिका बोर्ड की बैठक में सभासदों ने नगर में साफ सफाई व पेयजल की समस्या उठाई और उनका निराकरण करने की मांग की। इस अवसर संचारी रोग नियंत्रण पर भी चर्चा की गई।
सभासदों का कहना था कि नगर में कई वार्डों मे पेयजल की समस्या बनीं हुई है लोगों को हैंडपम्पों से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इसके अलावा कई वार्ड़ो में सफाई कार्य सुचारू रूप से नहीं हो रहा है। उन्होंने चेयरमैन से इस ओर ध्यान दिये जाने की मांग की।
बैठक में संचारी रोग नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। बैठक में 14वें वित्त आयोग की राशि से कराये जाने वाले कार्यों पर भी चर्चा हुई। ईओ ने बताया कि बोर्ड के पास बजट न होने के कारण बैठक में कोई नया प्रस्ताव नहीं रखा गया। बैठक में अवशेष देयों की वसूली पर भी बल दिया गया। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन राजुद्दीन ने की तथा संचालन ईओ ललित कुमार आर्य ने किया।