Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliप्राकृतिक चिकित्सा रोगों को दबाती नहीं करती है जड़ से खत्म

प्राकृतिक चिकित्सा रोगों को दबाती नहीं करती है जड़ से खत्म

- Advertisement -
  • मुख्य विकास अधिकारी ने किया प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का समापन

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: पूर्वी यमुना नहर पटरी स्थित श्री आयुर्वेद संस्थान पर संचालित 10 दिवसीय वरिष्ठ नागरिक प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का समापन हो गया। जिसमें लगभग 25 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर का समापन मुख्य विकास अधिकारी ने किया। शिविर समापन के मुख्य अतिथि सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ हो सकता है। प्राकृतिक चिकित्सा रोगों को दबाती नहीं जड़ से खत्म करती है।

उन्होंने कहा कि गोरखपुर में वह प्राकृतिक चिकित्सा का उपचार ले चुके हैं। मुख्य चिकित्सक डा. सतीश कुमार गर्ग एवं डा. राज तायल ने भी मरीजों को कुछ ऐसी चीजे बतायी जिनका जीवन पर्यंत लाभ उठाते रहेंगे। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष रमेशचंद विश्वकर्मा ने डा. सतीश कुमार गर्ग मुख्य चिकित्सक, डा. राज तायल, डा. देवेश एवं शिविर संयोजक रामेश्वर दयाल आर्य, सत्यपाल आर्य एवं सहायक चिकित्सकों का धन्यवाद किया। सीडीओ शंभूनाथ तिवारी के पिता ध्रुवदेव तिवारी भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर राजकुमार शर्मा, नरेन्द्र कुमार शर्मा, निरंजन सिंह, चमनलाल अरोरा, बिनोद अत्री, अरुण जैन, प्रदीप विश्वकर्मा, श्रीपाल धामा, सुभाष शर्मा, बबीता रानी, बाला विश्वकर्मा, मोहन सिंह, चमन देवी, हर्ष कुमार, आकृति तायल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments