- दर्जनभर लोगों के मोबाइल व स्कूटी पर किया हाथ साफ
- पुलिस बोली, कप्तान के ऑर्डर से होगी रिपोर्ट दर्ज
जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: शातिर नटवरलाल ने किराए के मकान में पनाह लेकर सरकारी योजना की सब्सिडी वाले लोन बांटने में नाम पर लाखों रुपये लोगों से ठग लिए।
दर्जनभर लोगों को अपना शिकार बनाने वाला यह ठग एक युवक की स्कूटी तथा आवेदकों के दर्जनभर स्मार्ट फोन लेकर रफूचक्कर हो गया।
ठगी के इस सनसनीखेज मामले की रिपोर्ट करने थाने पहुंचे पीड़ितों को पुलिस ने कप्तान के आदेश पर रिपोर्ट लिखने की बात कहकर टरका दिया। यह मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक गत पांच जून को लॉकडाउन के दौरान अज्ञात युवक ने कस्बे में गडीना रोड पर किराए का मकान पनाह ली थी।
उसने एक आधार कार्ड पर छपी अपनी फोटो दिखाकर अपना नाम वसीम पुत्र तैयब निवासी गांव बुढ़नपुर, थाना गंगोह जनपद सहारनपुर बताते हुए कई स्थानीय नागरिकों से जान पहचान बनाई।
लोगों को सरकारी योजनाओं से अनुदान वाला लाखों रुपए का ऋण दिलाने का झांसा देकर प्रत्येक फाइल चार्ज के नाम पर 13 हज़ार ऐंठने शुरू कर दिये। स्थानीय लोगों का साथ देखकर करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग ठग के झांसे में आ गये।
भरोसा जीतने हेतु उसने स्थानीय लोगों की मदद से बस स्टैंड के सामने एक मकान किराए पर लेकर बिजली कनेक्शन तक स्वीकृत करा लिया।
चंद दिनों में उसने पूर्व सभासद अरविंद, मोइन कुरैशी, इसरार, जाकिर उर्फ भूरा, शाबान, शहजाद, बबलू, बिरज आदि करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को लाखों के लोन का ख्वाब दिखाकर उनसे करीब नौ लाख रुपये ऐंठ लिये।
इस दौरान उसने किसी को शक नही होने दिया। सुनियोजित तरीके से सोमवार को उसने सभी आवेदकों के घर घर जाकर साइट पर फोटो खींचने के बहाने उनके स्मार्टफोन भी अपने कब्जे में ले लिए।
फिर दोपहर को नैडू रोड पर रहने वाले शाबान से उसकी स्कूटी संख्या यूपी 15 सीएल 0289 लेकर वह चंपत हो गया। नटवरलाल ने फलावदा छोड़ते ही अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया।
कुछ देर बाद ठग ने एक मोबाइल पर संदेश भेजकर बताया कि उसको ढूंढने की कोशिश ना करें, उसकी सभी आईडी फ़र्ज़ी है, वह गोंडा जा रहा है। नटवरलाल की कारगुजारी जाहिर होते ही उसके शुभचिंतको में हड़कंप मच गया।
ठगी से पीड़ित थाने पहुंचे लेकिन, पुलिस ने इस सनसनीखेज घटना की रिपोर्ट नहीं लिखी। पुलिस ने एक पीड़ित से मोबाइल गुम होने की तहरीर जरूर ली है। पुलिस मामले पर लीपापोती करने के फिराक में है।
थाना प्रभारी मनीष बिष्ट का कहना है कि मामला धोखाधड़ी से जुड़ा होने के कारण कप्तान के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।