- Advertisement -
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज मंगलवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने डार्क वेब के माध्यम से अखिल भारतीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। उन्होंने अबतक की सबसे बड़ी मात्रा में एलएसडी की जब्ती करने का भी दावा किया है।
बता दें कि एलएसडी या लिसेर्जिक एसिड डायथाइलैमाइड एक सिंथेटिक रसायन आधारित दवा है, इसके इस्तेमाल से हैलुसिनोजेन होता है।
NCB busts pan-India drug trafficking cartel accused of using cryptocurrency through dark net
Read @ANI Story | https://t.co/WVjN9XuWrI#NCB #drug #cryptocurrency pic.twitter.com/bCQAwtygcl
— ANI Digital (@ani_digital) June 6, 2023
डार्कनेट एक हिडेन इंटरनेट प्लैटफॉर्म है, जो प्रवर्तन एजेंसियों की निगरानी से दूर द ओनियन राउटर (टीओआर) की मदद से नशीले पदार्थों की बिक्री और अश्लील पदार्थों की सप्लाई करता है।
- Advertisement -