जनवाणी संवाददाता |
हल्दौर: 32 यूपी बटालियन धामपुर की सी.डी. इंटर कॉलेज हलदौर शाखा के एनसीसी कैडिटों ने स्वछता पखवाड़े के अंतर्गत नगर के सार्वजनिक स्थानों व पार्कों में सफाई अभियान चलाया।
प्रदेश सरकार द्वारा एक से 15 दिसम्बर तक चलाये जा रहे स्वच्छ्ता पखवाड़े के अंतर्गत गुरुवार को 32 यूपी बटालियन धामपुर की सी.डी. इंटर कालेज शाखा के एनसीसी कैडेट्स ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेलवे फाटक स्थित यात्री शेड व बस स्टेंट पर एनसीसी के मेजर रमाशंकर के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया।
कैडेट्स ने आने जाने वाले लोगो से कूड़ा कूड़ेदान में डालने की अपील की और स्वछता के लाभों से अवगत कराया। अभियान में राहुल सिंह, तुषार, आशीष, भूपेंद्र, अक्षय, शिवा, कार्तिक, मनोज, विदित शर्मा आदि कैडेट्स शामिल रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1