जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार के बेटे और बारामती विधानसभा सीट से एनसीपी उम्मीदवार पार्थ पवार ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान अजीत पवार कहते हैं, 30 साल से यहां सभी विकास कार्य दादा अजित पवार ने किए हैं। लोगों ने 90 के दशक से पहले और उसके बाद भी विकास देखा है।
यह स्पष्ट है कि लोग दादा को चुनेंगे
आगे पार्थ पवार ने कहा कि यह स्पष्ट है कि लोग दादा को चुनेंगे। यह एक भावनात्मक मुद्दा था और इसलिए, इससे विपक्ष को फायदा हुआ, लेकिन लोग अब व्यावहारिकता पर विचार कर रहे हैं।
उम्मीदवार युगेंद्र पवार के बारे में पार्थ पवार क्या बोले?
वहीं, दूसरी ओर बारामती से एनसीपी-एसपी के उम्मीदवार युगेंद्र पवार के बारे में पार्थ पवार कहते हैं, “ऐसा नहीं है कि लोकसभा में उन्हें जो सहानुभूति मिली थी, वह जारी रहेगी. लोकसभा की राजनीति अलग होती है और विधानसभा की राजनीति अलग होती है।