Wednesday, April 23, 2025
- Advertisement -

चिकित्सा ढांचा बदलने की जरूरत

SAMVAD 4


RAJESH MAHESHWARIदेश में कोरोना मरीजों की उखड़ती सांसों को थामने के लिए आक्सीजन कम पड़ रही है। आक्सीजन को लेकर देशभर में हाहाकार की स्थिति बनी हुई है। आक्सीजन संकट के मद्देनजर दिल्ली हाईकोर्ट की न्यायिक पीठ को कहना पड़ा है कि आॅक्सीजन रोकने वालों को हम लटका देंगे, अर्थात फांसी की सजा देंगे, तो संयम टूटने की यह पराकाष्ठा है। न्यायमूर्ति संवेदनशीलता के साथ-साथ बेहद सख्त भी प्रतीत हुए। अधिकारी बड़ा हो या छोटा, हम किसी को नहीं छोड़ेंगे। उन्हें लटका देंगे, जो आॅक्सीजन की आपूर्ति में रोड़ा बन रहे हैं। न्यायिक पीठ ने यह भी टिप्पणी की कि कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति सिर्फ ‘दूसरी लहर’ नहीं, बल्कि ‘सुनामी’ है। कोर्ट की इस टिप्पणी से मामले की गंभीरता को आसानी से समझा जा सकता है। आक्सीजन से तोड़ने वालों की खबरें सुर्खियां बन रही हैं। बीते दिनों महाराष्ट्र के जाकिर हुसैन अस्पताल में आॅक्सीजन के टैंकर से ही लीकेज शुरू हुआ और प्राण-वायु का रिसाव होने लगा। सफेद गुब्बार चारों तरफ फैल गया, अंतत: गैस ही थी, बेशक जीवनदायिनी साबित होती रही थी, लेकिन एक किस्म की घुटन से अफरातफरी मच गई। दहशत और खौफ के उस मंजर में आॅक्सीजन की आपूर्ति बंद करनी पड़ी, नतीजतन वेंटिलेटर पर रखे गए और प्राण-वायु के सहारे जिंदगी जी रहे 24 मरीजों की ‘आखिरी सांस’ भी उखड़ गई। राजधानी दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में बीते शुक्रवार आक्सीजन न मिलने की वजह से 20 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। ऐसे में सवाल यह है कि सरकारी हो या प्राईवेट अस्पताल इनकी जिम्मेदारी कौन तय करेगा? क्या आम आदमी को यूं ही मरने के लिए छोड़ दिया जाएगा।

इन सारे तथ्यों के आलोक में यह अहम है कि आखिरकार एकाएक देश में आक्सीजन की इतनी कमी पैदा कैसे हो गई? क्या इसके पीछे सरकारी व्यवस्था की बदइंतजामी है या फिर वजह कोई और है? राज्य सरकारों को उदासीनता को आलम यह है कि पीएम केयर कोष द्वारा जनवरी में देश के विभिन्न शहरों के सरकारी अस्पतालों में आॅक्सीजन संयंत्र लगवाने हेतु दी गई राशि का उपयोग न हो पाना वाकई दु:ख का विषय है। जैसी जानकारी है उसके मुताबिक जनवरी में विभिन्न राज्यों के सरकारी अस्पतालों में 162 संयंत्र लगाने के लिए उक्त कोष से 200 करोड़ रु. जारी किए गए किंतु अपवाद स्वरुप छोड़कर या तो संयंत्र का काम शुरू नहीं हुआ अथवा मंथर गति से चल रहा है। किसी काम को समय पर करने के लिए आपात्कालीन परिस्थितियों का इंतजार क्यों किया जाये ये बड़ा सवाल है। जिन अधिकारियों अथवा सत्ताधारी नेताओं के कारण आक्सीजन संयंत्रों के निर्माण में अनावश्यक विलम्ब हुआ, काश वे इस बात का पश्चाताप करें कि उनकी लापरवाही ने कितने जीवन दीप बुझा दिए। महामारी की दूसरी लहर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है।

बढ़ते मौत के आंकड़े सच्चाई को बयां कर रहे हैं। यह सब हमारी लापरवाही और लचर व्यवस्था को उजागर कर रहा है। श्मशान और अस्पताल के बीच चंद फंसी सांसें जीवन के साथ संघर्ष करती हुई नजर आ रही हैं। आॅक्सीजन के सिलेंडर, इंजेक्शन और बेड को लेकर मारामारी मची हुई है। ऐसे मुसीबत के दौर में भ्रष्टाचार, चोरी, लापरवाही और अपने ईमान को बेचने वाले तथाकथित लोगों ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट और अनुभव के आधार पर ये कहा जा सकता है कि सरकारी कुप्रबंधन के अलावा लोगों के मन में कोरोना को लेकर डर का माहौल भी है। ऐसे बहुत से मामलों में बिना जरूरत के आक्सीजन और आवश्यक दवाईयां स्टोरेज की गई है। जिसके चलते जरूरतमंद इससे वंचित हो रहे हैं और बाजार में आक्सजीन, दवाइयों व अन्य सामानों की कमी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों के अनुसार गंभीर मरीजों को ही केवल आक्सीजन की जरूरत होती है, लेकिन डर और आशंका के चलते कोई सुनने को तैयार नहीं है।

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा नित नए रिकार्ड बना रहा है। वरिष्ठ डॉक्टर चेतावनी देने लगे हैं कि अभी तो संक्रमण बहुत बढ़ेगा, लिहाजा वेंटिलेटर की जरूरत बढ़ेगी। उनकी कमी हो सकती है, लिहाजा अभी से केंद्रीय कमान बनाई जाए और सभी अनिवार्य सेवाओं को उसके तहत रखा जाए। अभी तो इंजेक्शन, आॅक्सीजन सिलेंडर और कोरोना टीके ही चोरी किए जा रहे हैं, पीक वाली स्थिति में अराजकता किसी भी हद तक पहुंच सकती है। यह चेतावनी डॉक्टरों की ओर से आई है, लिहाजा महामारी के ऐसे दौर में राज्यों की सीमाएं भी बेमानी हो जानी चाहिए। कोरोना के बावजूद बौने स्वार्थ और क्षुद्र राजनीति जारी है। टाटा की तरह दूसरे औद्योगिक घरानों को सामने आकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।

सरकारी कुप्रबंधन और राज्यों की उदासीनता से ऐसे हालात पैदा हुए हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है। वर्तमान संकट तब है, जब भारत में आॅक्सीजन उत्पादन की कमी नहीं है। हम औसतन 7500 एमटी आॅक्सीजन रोजाना पैदा करते हैं, जबकि अभी तक मांग करीब 5000 एमटी की ही रही है। कोरोना के इस दौर में मांग 8-10 फीसदी बढ़ गई होगी। उतना तो भंडारण भी होगा। विडंबना है कि जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण का असर और फैलाव कम है, वे भी स्थानीय भावनाओं, राजनीति और चिंताओं के मद्देनजर अपने स्टॉक को दबाए रखना चाहते हैं। यह राष्ट्रीय आपदा का दौर है और संक्रमण के दंश किसी को भी भुगतने पड़ सकते हैं। अब चिकित्सा व्यवस्था का ढांचा बदलने की बारी है। वहीं वर्तमान व्यवस्था के साथ ही साथ भविष्य को भी ध्यान में रखकर तैयारियों की जानी चाहिए। आने वाले समय में भी हमें ऐसे नये संक्रमणों का सामना करने के लिए तैयार रहना पड़ सकता है।


SAMVAD 13

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gold Rate Today: सोने ने रचा सुनहरा ​इतिहास, 10 ग्राम गोल्ड की कीमत हुई 1 लाख रूपए,जानें इस उछाल का राज

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img