- जिले में परीक्षा के लिए 10 हजार 649 छात्र-छात्राएं है पंजीकृत
- परीक्षा केंद्र पर ही परीक्षार्थियों को दिया जाएगा मास्क
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: देशभर के मेडिकल कॉलेजों में स्नातक स्तर पर मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए अनिवार्य नीट परीक्षा का आयोजन रविवार को जिले के 19 केंद्रों पर होने जा रहा है। परीक्षा के लिए जिले में 10 हजार 649 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। यह परीक्षा दोपहर में 2 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
कोविड-19 को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से परीक्षा से दो दिन पहले जिले में तीन केंद्रों को बदल दिया था। उन छात्रों के प्रवेश पत्र आज डाउनलोड किए गए है। छात्रों को परीक्षा से एक घंटा पहले केंद्र पर पहुुंचना होगा। मास्क केंद्रों पर ही दिए जाएंगे। परीक्षा के दौरान गल्बस पहनना जरुरी है। इतना ही हाथ सेनिटाइज करने के बाद ही परीक्षार्थी कॉपी पर साइन करेंगे।
एक रुम में बैठ सकेंगे 12 छात्र
कोरोना वायरस के चलते केंद्रों पर जहां छात्रों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा,वहीं दूसरी ओर एक कक्ष में केवल 12 छात्र-छात्राएं ही बैठ सकेंगे। मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। छात्रों को पानी का बोतल भी उपलब्ध कराया जाएगा। नीट परीक्षा में सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को दी गई है।