Sunday, April 20, 2025
- Advertisement -

नेताजी बेखबर, बागपत रोड का हाल बेहाल

  • पैदल चलना भी हुआ दुश्वार, कहीं चल रहा नाला निर्माण और कहीं आरसीसी रोड के कार्य से आवागमन हुआ बाधित

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बागपत रोड के हालात बेहद खराब है। यहां पैदल निकलना भी मुश्किल है। एक तरफ तो फुटबॉल चौराहे से लेकर सड़क की खुदाई कर दी गई है तथा नाले का निर्माण भी चल रहा है। इससे यहां पर आवागमन बाधित हो रहा है। यही नहीं, आरसीसी की रोड भी एक तरफ बन रही है। इस तरह से वन-वे यहां हो गया है। भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में जैसे ही एंट्री मुख्य रोड से करते हैं, तो वहीं पर जल भराव की बड़ी विकट समस्या है। सड़क पर ही पानी लबालब भरा है। यहां से तमाम भाजपा के बड़े नेता और वीआईपी आते हैं, लेकिन जल भराव की समस्या का समाधान कोई नहीं कर पाया।

हालात बेहद खराब है। जरा सी बारिश होने पर तो और भी विकट स्थिति पैदा हो जाती है। दरअसल, पानी निकासी की यहां पर कोई व्यवस्था नहीं है। पानी निकास के लिए जिस नाले की कनेटिविटी अन्य नाले से होनी चाहिए , वह नहीं है। एनएचएआई ने नाला तो बना दिया, लेकिन उस नाले की कनेक्टिविटी निकासी करने के लिए नहीं की गई है। एनएचआई का नाला भी अधूरा हैं। उसकी कहीं कोई कनेक्टिविटी नहीं दी गई, जिसके चलते पानी सड़कों पर भरा रहता हैं। इसी वजह से बागपत रोड पर जल भराव की समस्या पैदा हो गई है।

04 15

इस समस्या से प्रभावित बागपत बाइपास चौराहा भी हो रहा है, मगर राजनेताओं और अधिकारियों ने पानी निकासी के इस मामले को लेकर लगता है आंखें बंद कर ली है, तभी तो समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। बागपत रोड स्थित फुटबाल चौराहे से लेकर बागपत बाइपास तक इतनी बुरी हालत सड़क के हो सकते हैं यह कभी सोचा भी नहीं था। पीडब्ल्यूडी ने बागपत रोड को पहले बनाया था । इसमें सीमेंटेड रोड भी बनाई थी, लेकिन वह सीमेंटेड रोड भी क्षतिग्रस्त हो गई है। हाल ही में मेरठ विकास प्राधिकरण ने स्ट्रीट लाइट लगाई थी, वह भी जलनी बंद हो गई है।

जगह-जगह क्षतिग्रस्त डिवाइडर को भी ठीक नहीं किया जा रहा है। शहर के सौंदर्यकरण के नाम पर लोगों को सपना तो दिखाया जाता है, लेकिन यहां हालात एकदम विपरीत है। डिवाइडर बनाकर पैसे तो सरकारी खजाने से खर्च कर दिये, लेकिन उसकी देखरेख फिर नहीं की गई। इसी तरह से स्ट्रीट लाइट का मामला है, उस पर भी करीब चार करोड रुपए मेरठ विकास प्राधिकार ने खर्च कर दिए, लेकिन स्ट्रीट लाइट अब नहीं जलती।

05 14

पीडब्ल्यूडी ने भी सड़क निर्माण पर खर्च किए, लेकिन नाले का प्लान सड़क निर्माण से पहले किया जाना था, जो नहीं किया गया। इसी वजह से जलभराव से जनता परेशान हैं। यदि नाले की कनेक्टिविटी बनाकर पहले ही दी जाती तो फिर सड़क पर पानी भरने का सवाल ही नहीं होता। शायद इसको लेकर अधिकारियों ने पहले प्लान नहीं किया, जिसको जनता को मुसीबत में डाल दिया हैं। इस समस्या का समाधान कब होगा, जनता की भी इस फर निगाहें लगी हुई हैं।

बागपत रोड की समस्या निस्तारण को हुई मीटिंग

कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि इस समस्या को लेकर मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय के साथ यहां का दौरा किया जा चुका हैं। समस्या का निस्तारण कैसे होगा, इसका प्लान बनाकर मेडा के अफसरों को दे दिया हैं। अब चुनाव के बाद इस पर कार्य कर समस्या का निस्तारण करा दिया जाएगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Earthquake: अफगानिस्तान से लेकर Delhi-NCR तक महसूस हुए भूकंप के तेज झटके,5.8 रही तीव्रता

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: आज शनिवार को अफगानिस्तान में...
spot_imgspot_img