Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutबार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ

बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: गुरुवार को मेरठ बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित प्रबंध समिति ने शपथ ली। मेरठ बार एसोसिएशन के पं. नानक चंद सभागार में नवनिर्वाचित प्रबंध समिति का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज मयंक जैन रहे व विशिष्ट अतिथि के रूप में बार कौंसिल आफ यूपी के चेयरमैन रोहिताश्व कुमार अग्रवाल व अतिथि परिवार न्यायाधीश इरफान कमर रहे। मंच पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष महावीर सिंह त्यागी व नवनिर्वाचित महामंत्री सचिन चौधरी, निवर्तमान अध्यक्ष मांगेराम व निवर्तमान महामंत्री नरेश दत्त शर्मा मौजूद रहे।

कार्यक्रम के आरम्भ में पूर्व समिति के महामंत्री नरेशदत्त शर्मा ने अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। जिसके बाद अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एंव वर्ष 2019-20 की प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन चौधरी ब्रहमपाल सिंह ने प्रबंध समिति के विजेताओं की घोषणा की व सभी को शपथ दिलायी। बार कौंसिल आॅफ यूपी के चेयरमैन रोहिताश्व कुमार अग्रवाल ने कहा कि मेरठ बार एक इतिहासिक बार है। जिसका गौरवशाली इतिहास रहा है और मुझे उम्मीद है कि नई प्रबंध समिति इसके गौरव को और बढ़ायेगी।

जिला जज मयंक जैन ने कहा कि बार व बैंच के समंजस्य से ही न्याय प्रणाली बेहतर होती है। मेरठ बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महावीर सिंह त्यागी व महामंत्री सचिन चौधरी ने हमें विजयी बनाकर बार के अधिवक्तागण ने हम पर जो विश्वास जताया है उस पर पूरी तरह से खरे उतरेगें और अधिवक्ताओं के हित में काम करेगें और उनकी मद्द के लिये हमेश तत्पर रहेंगे।

कार्यक्रम में न्यायिक अधिकाारियों में एडीजे तबरेज अहमद, हर्ष अग्रवाल, गुलाम उल मदार, सीजेएम विनय प्रकाश सिंह सहित कई न्यायिक अधिकारीगण मौजूद रहे। अधिवक्तागण में वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी नरेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह धामा, अजय त्यागी, तरुण ढाका, अनिल जंगाला, अजय सिंह मान, तरुण शर्मा, रविंद्र वर्मा, रविंद्र सिंह, कुंवर सलम प्रथम, परवेज आलम, आनन्द कश्यप सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments