जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: कस्बे से वाया भूला श्मशान अमरोली उर्फ बड़ागांव जाने वाले मार्ग पर तेंदुआ नज़र आने की खबर से जंगल में हलचल मच गई। जानवर की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। आनन फानन में मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा घंटो तक सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन पुलिस अधीक्षक टीम को बैरंग लौटना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को कस्बे से बड़ागांव जाने वाले मार्ग पर जंगल में तेंदुआ दिखाई देने की खबर फैल गई।आग की तरह फैली खबर के बाद जंगल में काम कर रहे लोगों में दहशत फैल गई। भयभीत होकर लोग खेतों में काम छोड़कर अपने घर लौटने लगे। कांग्रेस नेता सैय्यद रिहानुद्दीन ने हस्तिनापुर में वन विभाग के अफसर को सूचित कर दिया। सूचना मिलने पर रेंजर रविकांत चौधरी तथा डिप्टी रेंजर संजय अपनी रेस्क्यू टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए।
स्थानीय पुलिस भी जंगल पहुंच गई।उन्होंने जानवर को काफी तलाश किया। खोजबीन के दौरान जंगल में जानवर के पैरों के निशान पाए गए। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जंगल में तेंदुआ के नहीं बल्कि दुर्लभ प्रजाति के जानवर फिश केट के पैरो के निशान मिले है। कांग्रेस नेता सैयद ने वन विभाग के अफसर के हवाले से बताया कि फिश केट भी देखने में तेंदुए जैसा ही जानवर दिखाई देता है। कॉफी खोजबीन के बाद वन विभाग की टीम वापस लौट गई। लोगों में दहशत बरकरार है।