जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कोयंबटूर कार सिलेंडर ब्लास्ट मामले में तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक की 60 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है। बताया गया है कि जांच एजेंसी आईएसआईएस से जुड़े लोगों का पता लगा रही है।
NIA (National Investigation Agency) conducts raids at multiple locations across Tamil Nadu in connection with the Coimbatore car cylinder blast case: Sources pic.twitter.com/YwsV0AAQ3F
— ANI (@ANI) February 15, 2023
बता दें कि कोयंबटूर में बीते 23 अक्टूबर की शाम एक कार में सिलेंडर विस्फोट हुआ था। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ब्लास्ट में मास्टरमाइंड मुबीन (29) मारा गया था। पुलिस ने शुरुआती जांच में छह लोगों को गिरफ्तार किया था। ये सभी कोयंबटूर के ही रहने वाले थे। एनआईए के मुताबिक, आतंकी हमले को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने कई महीनों तक साजिश रची थी।