-
कोरोना गाइडलाइन की जमकर उड़ रही धज्जियां
-
विद्युत बिल जमा करने को लेकर हर रोज लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही
-
ऐसे में महामारी का खतरा ओर ज्यादा बढ़ता नजर आ रहा
जनवाणी संवाददाता, मेरठ |
मेरठ। जिस तरह से देश में कोरोना संक्रमण तीव्र गति से पैर पसार रहा है। ऐसे हालात में आलम यह है कि संस्थान हो या निगम हो सभी में अधिकतर कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके थे। इस महामारी के दौर में कईयों ने अपने परिजनों के सदस्यों को भी खोया हैं। उसके बावजूद भी विद्युत उपकेंद्र पर कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।
दरअसल बता दें विद्युत बिल जमा करने को लेकर उपभोक्ताओं की लंबी-लंबी लाइन लगी रहती है। जिसमें कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ रही है।
ऐसा ही नजारा मलियाना स्थित विद्युत उपकेंद्र व बच्चा पार्क पर देखने को मिला जहां विद्युत बिल जमा करने को लेकर हर रोज काफी भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में महामारी का खतरा ओर ज्यादा बढ़ता नजर आ रहा है।
ऐसे कैसे कोरोना महामारी से हम जीत जाएंगे!
– बिजली घर पर बिल जमा करने को लोगों की भीड़ जमा
– नहीं हो पा रहा बिजली घरों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन
– मलियाना मेरठ बिजली घर का मामला@DmMeerut @myogioffice pic.twitter.com/Y4Wwbkpb2n— VIVEK KUMAR (@KumarVkku396) May 27, 2021