- चालक गंभीर रूप से घायल, एसपी देहात ने किया मौके का निरीक्षण
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: काली नदी के पुल के पास से नो एंट्री का उल्लंघन करके शहर में घुसने का प्रयास कर रहे अनाज से भरे दो ट्रकों को जब पुलिस लाइन लाया गया तो ओवरलोड होने के कारण ट्रक पूरी तरह गेट नंबर तीन पर फंस गया और दीवार तोड़ दी। ट्रक चालक बुरी तरह से इसमें फंस गया। बाद में चालक को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात एसपी देहात ने मौके का निरीक्षण किया और चालक से बात की।
पंजाब जा रहे दो ट्रकों में चावल और जीरी भरी हुई थी। पुलिस ने ट्रकों को नो एंट्री होने के कारण शहर में घुसने से रोका तो माने नहीं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों ट्रकों को पकड़ कर पुलिस लाइन ले आई। इस दौरान जैसे चावल से भरा ट्रक पुलिस लाइन के गेट नंबर तीन में घुसने का प्रयास करने लगा तो वो गेट में फंस गया और उसने गेट के ऊपर लगे लोहे के रैकेट समेत पूरी दीवार को जमींदोज कर दिया।
ट्रक इस बीच इसमें फंस गया और चालक भी बाहर नहीं निकल पाया। ट्रक चालक लुधियाना निवासी बेअंता सिंह को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। उसके चेहरे से खून निकल रहा था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रक में बैठा सिपाही बाल बाल बचा और वो सुरक्षित निकल गया था। दरअसल ट्रक चालक को आइडिया नहीं था कि ट्रक कम ऊंचाई वाले गेट नहीं निकल पाएगा।