Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutविवि में रोजगार की गारंटी नहीं छात्रों ने दिखाया आईना

विवि में रोजगार की गारंटी नहीं छात्रों ने दिखाया आईना

- Advertisement -
  • शिक्षकों ने वेतन और विभागीय समस्याओं को रखा
  • छात्रों ने प्लेसमेंट को लेकर उठाया सवाल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि में शुक्रवार को राज्यपाल के ओएसडी पंकज जानी निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। पहली बार विवि में राज्यपाल के ओएसडी निरीक्षण करने के लिए आए। इस दौरान जहां उन्होंने विवि के निर्माण कार्य व अन्य विभागों का निरीक्षण किया वहीं शिक्षकों व छात्रों के साथ संवाद भी किया। आॅडिटोरियम में हुई शिक्षकों से वार्ता के दौरान कई तरह की समस्याएं निकलकर सामने आई।

संस्कृत विभाग के राजवीर सिंह ने ओएसडी के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं यहां दो साल से नौकरी कर रहा हूं, लेकिन मुझे आज तक यह पता नहीं चल सका है कि मेरी सैलरी कितनी आती है और मैं किस पद पर कार्य कर रहा हूं यह भी मुझे जानकारी नहीं है। वहीं कुछ शिक्षकों ने कहा कि परीक्षा के दौरान हमारी 9-9 घंटे की ड्यूटी लगा दी जाती हैं, लेकिन उसके मुताबिक हमें पारिश्रमिक नहीं दिया जा रहा है। लॉ डिर्पामेंट की ओर से भी सैलरी का मुद्दा उठाया गया।

वहीं छात्रों से संवाद के दौरान कई बड़ी बाते निकलकर सामने आई। बीटेक छात्रों की ओर से कहा गया कि हमें विवि की ओर से प्लेसमेंट नहीं मिल पा रहा है। जबकि शासन की ओर से निरंतर रोजगार के अवसर प्रदान किए जाने की बात कही जा रही है। माइक्रोबॉयोलॉली विभाग के छात्रों ने भी सही शिक्षा न प्रदान किए जाने की बात रखी।

बता दें कि शासन की ओर से उच्च शिक्षा में गुणवत्ता प्रदान किए जाने के उद्देश्य से राज्यपाल की ओर से ओएसडी पंकज जानी को सीसीएसयू का निरीक्षण करने के लिए भेजा गया। ओएसडी निरीक्षण की रिर्पोट राज्यपाल को सौपेंगे ताकि पता चल सकें कि प्रदेश के विवि में क्या खामियां चल रही हैं, जो छात्र-छात्राओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। छात्रों से संवाद के दौरान उनका दर्द झलका कि महंगे-महंगे कोर्स करने के बाद भी विवि स्तर पर प्लेसमेंट पूरी तरह से नहीं कराया जा रहा है।

ऐसे में वह रोजगार के लिए चितिंत रहते है। पंकज जानी ने कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की। वहीं विवि के एप्लाइड साइंस में संकाय अध्यक्षकों के साथ बैठक कर विभागीय प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्धारित प्रक्रिया के तहत काम करने के निर्देश दिए। साथ ही परीक्षा में 32 पेज की कॉपियों का प्रयोग होने पर उन्होंने पूछा कि यह क्यों किया जा रहा है।

शिक्षकों और छात्रों के सवाल पर कुलपति दिखी नाराज

राज्यपाल के ओएसडी पंकज जानी की ओर से शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया गया। जिसमें छात्रों व शिक्षकों द्वारा पूछे गए सवालों पर विवि कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला कुछ नराज दिखाई दी। इस दौरान कई शिक्षकों द्वारा वेतन का मुद्दा भी उठाया गया था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments