- ओवर स्पीडिंग, स्टंट ड्राइविंग और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर कसी जाएगी नकेल
- आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में हुई मेरठ व गाजियाबाद सम्भाग की मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आयुक्त सभागार में मेरठ व गाजियाबाद सम्भाग की मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने शहर में ई-रिक्शा जोन बनाने, ओवर स्पीडिंग, नशे की हालत में वाहन चलाने वालों तथा स्टंट ड्राइविंग करने वालों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हाइवे पर स्थानों को चिन्हित कर साइन बोर्ड तथा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। संबंधित अधिकारी ने बताया गया कि रिफ्लेक्टर लगाए जाने का कार्य लगातार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंश सडक पर न घूमे इसके लिए अभियान चलाया जाए। बैठक में सड़क दुर्घटना की स्थिति में एम्बुलेंस रिस्पोन्स टाइम, सम्भाग स्तर पर दुर्घटनाओं की समीक्षा, चिन्हित ब्लैक स्पॉट एवं सुधार के लिए कृत कार्रवाई, सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न अपराधों (सीट बैल्ट, हेलमेट, नशे की हालत में चालान आदि) में प्रवर्तन दलों की कार्रवाई, लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई, जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कृत कार्रवाई, मेडिकल एक्शन प्लॉन एम्बुलेंस ट्रामा केयर सेंटर की स्थिति की मंडलीय समीक्षा की गई।
संबंधित अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कराई जा रही है। आगामी कार्य योजना एवं प्रस्ताव के अंतर्गत उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम के चालकों के नेत्र/स्वास्थ्य जांच/ड्रंकन ड्राइविंग की जांच, गन्ना मिलों, मंडी समितियों में अभियान के रूप में वाहनों पर रिफ्लेक्टिव लगाया जाना, एनएचएआई के माध्यम से अवैध कटों को बंद किया जाना,
सरकारी विभागों में कार्यरत वाहनों के चालकों का नेत्र परीक्षण/स्वास्थ्य जांच आदि बिन्दु आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. के समक्ष रखे गए। इस अवसर पर एआरटीओ मेरठ कुलदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात मेरठ राघवेन्द्र कुमार मिश्रा सहित मेरठ व गाजियाबाद सम्भाग के अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिले डा. वाजपेयी
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने आज शुक्रवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर देश भर की 62 छावनियों को निकाय क्षेत्र में शामिल किए जाने के मामले में शीघ्र निर्णय का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि इस कार्य में हो रही देरी के चलते छावनी क्षेत्र के निवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना तथा शौचालय सरीखी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
ना ही उनके कच्चे मकान व झोपड़ियों को पक्की छत प्रधानमंत्री के निर्देश के बावजूद मिल पा रही हैं। देश की 62 छाबनियों में लगभक एक करोड़ परिवार ऐसे हैं जिन्हें पक्की छत की जरूरत है। इनको पक्की छत के लिए या ता ेराजयों के शहरीय स्थानीय निकायों में शामिल किया जाए या फिर इनको यही रहते हुए भी इस योजना का लाभ प्रदान किए जाने के निर्देश दिए जाएं।
रेल मंत्रालय को लीज पर जमीन की मांग
डा. वाजपेयी ने मुलाकात के दौरा रक्षा मंत्री से मेरठ सिटी स्टेशन से मेरठ कैंट स्टेशन के बीच स्थित चार फाटकों पर आरओबी या आरयूबी बनाने के संबंध में रक्षा मंत्रालय की जमीन को एक रुपये की लीज पर दिए जाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी के मुताबिक आरआरटीएस और एयरपोर्ट को आवश्यक भूमि रक्षा मंत्रालय विशेष परिस्थितियों में एक रूपए सालाना लीज रेटों पर देने की सहमति देता है।
यही स्थिति मेरठ के उपरोक्त चार फाटकों की भी है। रक्षा मंत्री को बताया कि यदि रेलवे अपनी भूमि पर पिलर खडा कर के आरओबी या आरयूबी अथवा अपनी भूमि पर रेलवे के नीचे अंउर पास बनाने की व्यवस्था कर ले तो इन दोनों का जो संपर्क मार्ग आवश्यक होगा वह इस भूमि पर होगा जिस होकर आज निर्बाध रूप से पचास साल से जनता का आवागमन हो रहा है।