- सुबह शुरूआत से ही बढ़त बना ली थी तथा शाम होते मतगणना समाप्ति पर भारी मतों से विजयी हुए
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जिला बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठित चुनाव में एडवोकेट रविन्द्र कुमार सिंह व आनंद कश्यप पैनल ने शानदार जीत दर्ज करायी है। एसोसिएशन की प्रबंध समिति 2023-24 के वार्षिक चुनाव में रविन्द्र कुमार सिंह व आनंद कश्यप पैनल को भारी मतों से जीत मिली है। प्रबंध समिति के मतदान 21 दिसम्बर को हुआ था, जिनकी मतगणना शुक्रवार सुबह 9:30 बजे से प्रारम्भ हो गयी थी। इसमें अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे रविन्द्र कुमार सिंह व महामंत्री पद आनंद कश्यप पैनल ने सुबह शुरूआत से ही बढ़त बना ली थी
तथा शाम होते मतगणना समाप्ति पर भारी मतों से विजयी हुए। अध्यक्ष पद पर रविन्द्र कुमार सिंह को 402 मत व प्रवीण कुमार सुधार को 316 मत प्राप्त हुए, वही महामंत्री पद आनंद कश्यप को 436 मत व आजम जमीर को 268 मत व तनुज शर्मा को 14 मत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर गिरीश कुमार को 435 मत व दिग्विजय कुमार को 255 मत, उपाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार पायल को 405 मत व संजय त्यागी को 303 मत, कोषाध्यक्ष पद पर प्रिया सिंह को 399 मत व विक्रांत त्यागी को 302 मत, संयुक्तमंत्री प्रशासन अंकित त्यागी को 403 मत व अखिल कुमार को 290 मत, संयुक्तमंत्री प्रकाशन अमित कुमार 389 मत व बंटी कुमार को 313 मत एंव संयुक्तमंत्री पुस्तकालय पर राजेश कुमार को 416 मत व राहुल जांगिड़ को 288 मत प्राप्त हुए।
चुनाव में विजयी होने पर सभी विजयी प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं को अभार व्यक्त किया। इनके विजयी होने पर मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवरपाल शर्मा, महामंत्री विनोद कुमार चौधरी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवदत्त जोशी, महामंत्री विमल कुमार तोमर, चौधरी नरेन्द्र पाल, गजेन्द्र सिंह धामा, चौधरी ब्रहमपाल सिंह, चौधरी यशपाल सिंह एडवोकेट, सुरेन्द्र सिंह, स्वर्ण सिंह, ब्रहम सिंह, जगत सिंह चिकारा, मिसबाउद्दीन सिद्दिकी, कुंवर असलम प्रथम, जीशान सिद्दिकी, डॉ. शोएब, मेहताब राणा, शमसे आलम गाजी, अयाज सिद्दिकी, जगत सिंह, रामकुमार शर्मा, रविन्द्र कुमार सिंह, अनिल तोमर, डॉ. अनिल शर्मा, पीके तोमर, गजेश मलिक, कुंवर असलम प्रथम, अमित राणा, संदीप बंसल, पवन कुमार धीमान, कपिल कुमार आदि ने बधाई दी।
पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर करेंगे हवन
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती एवं किसान दिवस के अवसर पर शनिवार को मेरठ बार एसोसिएशन के पंडित नानक चंद सभागार में प्रात: 10:00 बजे हवन का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात माल्यार्पण कर पुष्पांजलि एवं प्रसाद का वितरण किया जाएगा। यह जानकारी मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुवर पाल शर्मा महामंत्री विनोद चौधरी ने दी।