‘बिग बॉस सीजन 5’ की हिस्सा रहीं अभिनेत्री श्रद्धा रानी शर्मा बिग बॉस 16 को बड़े ध्यान से और बहुत ही गहराई से देख रही हैं। उनके अनुसार कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक लोगों द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं। भले ही हाल ही में अब्दु रोजिक को घरवालों ने नॉमिनेट किया था, लेकिन वे भारतवासियों के काफी चहीते बन गए हैं। घर में अब्दु की बॉन्डिंग सभी के साथ काफी अच्छी है।
अब्दु रोजिक के बारे में श्रद्धा रानी शर्मा कहती हैं, चाहे घर में कोई टास्क हो, किसी का झगड़ा हो अब्दु अक्सर समझाते नजर आते हैं, वे किसी को खरी खोटी सुनाने से भी पीछे नहीं हटते हैं। वे एक इंटरनेशनल खिलाड़ी बन गए हैं और मुझे लगता है कि अब्दु रोजिक को ‘बिग बॉस’ विनर बनने से कोई रोक नहीं सकता। यदि गलती से बाहर भी हो जाएंगे तो भी पब्लिक डिमांड पर वापस आ जाएंगे। अब देखना है कि श्रद्धा रानी शर्मा की बात कहां तक सच होती है?