Sunday, May 25, 2025
- Advertisement -

कपसाड़ में अभी राहत नहीं, बुखार और डेंगू का डंक जारी

  • अधिकारी लगातार कर रहे गांव का निरीक्षण, दहशत में ग्रामीण

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: क्षेत्र को कपसाड़ गांव बड़ी परेशानी से जूझ रहा है। लाख कोशिश के बाद भी बुखार और डेंगू का प्रकोप गांव में खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशसान की लाख कोशिश के बाद भी हालात सामान्य नहीं हो पा रहे हैं। बुखार की चपेट में आने वालों की संख्या बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गुरुवार को भी अधिकारियों ने कपसाड़ पहुंच कर हालात का जायजा लिया। वहीं, एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग भी लगातार कराई जा रही है।

27 16

सरधना का कपसाड़ गांव बुखार और डेंगू की चपेट में है। एक महीने से ज्यादा हो गया है बीमारी को चपेट में लिए हुए। कपसाड़ में लगातार लोगों की मौत हो रही है। इसके अलावा बुखार और डेंगू के मरीजों की संख्या भी सोच से परे है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कपसाड़ में लगातार कैंप लगाकर मरीजों की जांच व इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा डोर-टू-डोर सर्वे कराया जा रहा है। गांव में एंटी लार्वा का छिड़काव, फॉगिंग विशेष सफाई अभियान तक चलाए जा रहे हैं।

28 15

अधिकारी कपसाड़ में पड़ाव डाले हुए हैं। रोजाना एसडीएम व सीएचसी प्रभारी टीम के साथ कपसाड़ का जायजा ले रहे हैं। गुरुवार को भी एसडीएम पीपी राठौर व सीएचसी प्रभारी डा. संदीप गौतम ने हालात का जायजा लिया। ब्लॉक प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विशेष सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही लगातार ग्रामीणों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है। वहीं हालात नाजुक होने के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

जर्जर भवन के लिंटर के नीचे दबने से श्रमिक की मौत

सरूरपुर: भूनी गांव के प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन की एक सप्ताह पूर्व बीआरसी कार्यालय में नीलामी की गई थी। भूनी निवासी शुभम पुत्र प्रमोद त्यागी ने 1.48 लाख रुपये में जर्जर भवन को ले लिया था। गुरुवार को शुभम ने गांव निवासी 19 वर्षीय नितिन पुत्र धर्मेंद्र व 15 वर्षीय आशु पुत्र चमन लाल को मजदूरी पर जर्जर भवन को तोड़ने के लिए लेकर गया था। बताया गया कि गुरुवार को दोनों श्रमिक जर्जर भवन की छत पर खड़े होकर लिंटर तोड़ रहे थे। उसी दौरान लिंटर भरभराकर नीचे गिर गया

और दोनों श्रमिक नीचे दब गए। धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे को हटाकर दोनों श्रमिकों को हास्पिटल लेकर पहुंचे। जहां नितिन को गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ ले जाते समय ही रास्ते मे नितिन की मौत हो गई। वहीं, आशु की भी हालत नाजुक बनी हुई है। समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने घटना की तहरीर नहीं दी थी।

बीमारी से त्रस्त व्यक्ति ने गंगनहर में लगाई छलांग

रोहटा: थाना क्षेत्र के गांव रोहटा निवासी एक व्यक्ति बीमारी के चलते परेशान होकर गुरुवार की शाम टेंपो में बैठकर पूठखास गंग नहर पुल पर पहुंचा। टेंपो से उतरने के बाद व्यक्ति ने गंग नहर में छलांग लगा दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी तलाश की, लेकिन डूबा व्यक्ति नहीं मिल पाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटा रोते बिलखते परिजनों को समझ कर शांत किया।

गांव रोहटा निवासी धर्मवीर पुत्र स्व. लालू उम्र करीब 62 वर्ष बहुत दिनों से बीमार चल रहे थे। इस समय तो उनको बोलने में भी दिक्कत आ रही थी। वही ग्रामीणों का कहना था कि धर्मवीर के कैंसर की बीमारी थीं। धर्मवीर के पांच लड़के और दो लड़की हैं। परिजन धर्मवीर का इलाज भी कर रहे थे, लेकिन धर्मवीर को आराम नहीं मिल पा रहा था। गुरुवार की शाम 5:30 बजे धर्मवीर घर से चलकर सड़क पर आया और टेंपो में बैठकर मेरठ की ओर के लिए चल दिए। पूठ गंगनहर आने पर धर्मवीर ने टेंपो रुकवाया और टेंपो चालक को किराया देकर उतर गया।

इसके बाद धर्मवीर ने गंगनहर में छलांग लगा दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने धर्मवीर को डूबते हुए देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार, दारोगा राजेश यादव मयफोर्स मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी जुटा परिजनों को रोते हुए शांत किया। परिजनों का कहना था कि गोताखोरों को बुला लो जिस पर पुलिस ने कहा कि गोताखोर रात में नहीं आते हैं। आज सुबह बुलाकर खोजबीन करेंगे। इसके बाद परिजन वापस लौट गए।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द होगा स्ट्रीम, इस बार दिखेंगे कई बड़े चेहरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Sports News: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने नए कप्तान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: गोलीकांड में घायल जिला बार कर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बांकपुर...
spot_imgspot_img