जनवाणी संवाददाता |
रानीपुर: हरिद्वार जिले के क्षत्रिय संगठनों ने डॉक्टर एचके सिंह के आवास पर पहुंचकर, पूरे प्रकरण को संज्ञान में लिया। अभी तक आरोपियों की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई । पुलिस ने आज का वक्त मांगा। यदि उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो क्षत्रिय समाज एकजुट होकर आंदोलन करेगा।
मीटिंग में बलराम चौहान संरक्षक क्षत्रिय समाज हरिद्वार, डॉ एच के सिंह, श्रमिक नेता राजवीर सिंह चौहान, ठाकुर यशपाल सिंह अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, रविंद्र चौहान, क्षत्रिय कल्याण महासभा हरिद्वार, जेबी सिंह अध्यक्ष भेल क्षत्रिय समाज, ठाकुर सचिन चौहान महामंत्री भेल क्षत्रिय समाज, हरि सिंह महामंत्री क्षत्रिय समाज हरिद्वार,पवन चौहान, भारत भूषण चौहान, विवेक चौहान मंडल उपाध्यक्ष भाजपा, पंकज चौहान सभासद, हरिओम चौहान सभासद,विरल चौहान, हितेश चौहान, राकेश चौहान, आशु, डॉ वीरेंद्र सिंह तोमर, शिव कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
डॉक्टर सिंह ने कल शिकायत देकर बताया था कि वह पिछले कई सालों से रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की शिवलोक कॉलोनी में रहते हैं। घटना रविवार रात की है जब उनका बेटा और भतीजा गणेश प्रताप सिंह घर के आंगन में बैठे थे। तभी वार्टर वर्क्स कॉलोनी निवासी रोहित, मोहिन, नन्नू, पवन, लुक्का, काका व अखिल घर के बाहर घूम रहे थे।
युवक सीटी बजा रहे थे। गणेश ने सीटी बजाने से रोका तो दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। इसी बात को लेकर गाली-गलौच और कहासुनी हो गई। आरोप है कि सातों युवकों ने घर में घुसकर गणेश प्रताप सिंह पर हमला कर दिया।
झगड़े में गणेश प्रताप के अलावा पड़ोसी प्रभजोत सिंह, प्रमोद आदि घायल हो गए। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह धामी ने बताया कि रोहित, मोहिन, नन्नू, पवन, लुक्का, काका व अखिल निवासीगण वाटर वर्क्स कॉलोनी, शिवलोक रानीपुर हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है सभी की जल्द गिरफ्तारी होगी।