Friday, January 10, 2025
- Advertisement -

बॉलीवुड में वापसी नहीं, डेब्यू करने जा रही हूं – सामंथा रूथप्रभू

 

Senayvani 13


सामंथा रूथप्रभु, साउथ की सबसे खूबसूरत और कामयाब एक्ट्रेसों में शुभार हैं। वह इतनी अधिक खूबसूरत हैं कि साउथ की तरह नार्थ इंडिया में भी जबर्दस्त पॉपुलर हैं। तेलुगु बिग बॉस सीजन 4 (2020) और अमेज प्राइम वीडियो पर आॅन स्ट्रीम ‘द फैमिली मेन सीजन 2’ (2021) में नजर आ चुकीं सामंथा ने अपने कैरियर की शुरुआत 2010 में गौतम वासुदेव मेनन की तेलुगु भाषा में बनी रोमांटिक फिल्म ‘ये माया चेसाव’ के साथ की थी। ‘ये माया चेसाव’ के लिए सामंथा को बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड मिला।

Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 15 मई से 21 मई 2022 तक || JANWANI

 

तब से अब तक सामंथा लगभग 25 तेलुगु और 20 तमिल फिल्में कर चुकी हैं। गौतम वासुदेव मेनन द्वारा निर्देशित बॉलीवुड फिल्म ‘एक दीवाना था’ (2012) के एक कैमियो में भी सामंथा नजर आ चुकी हैं। आखिरी बार सामंथा, सुकुमार के निर्देशन में हिंदी तमिल मलयालम और कन्नड़ भाषा में बनी ‘पुष्पा:द राइज’ के आइटम नंबर में नजर आई थीं। यह फिल्म जबर्दस्त कामयाब फिल्म रही।

खासकर इसने हिंदी बेल्ट में जबर्दस्त कमाई करते हुए कई नए कीर्तिमान बनाकर हर किसी को हैरत में डाल दिया। फिल्म की कामयाबी में सामंथा के आइटम नंबर के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। सामंथा तमिल फिल्म ‘काथु वकुला रेंदू काथल’ और तेलुगु फिल्म ‘शकुंतलम’ की शूटिंग पूरी कर चुकी है और फिलहाल तेलुगु फिल्म ‘यशोदा’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस तरह की खबर हैं कि बहुत जल्द वह बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं।

प्रस्तुत हैं सामंथा के साथ की गई बातचीत के मुख्य अंश:

इस खबर में कितनी सच्चाई है कि बहुत जल्दी आप बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं ?

दरअसल इसे वापसी न कहकर डेब्यू कहना ज्यादा बेहतर होगा, क्योंकि मैंने अब तक सिर्फ एक हिंदी फिल्म ‘एक दीवाना था’ की है। उसमें भी मेरा बहुत छोटा कैमियो था लेकिन अब साउथ की तरह हिंदी फिल्मों में लीड रोल निभाना चाहती हूं।

क्या कोई हिंदी फिल्म साइन की है?

साइन तो नहीं की है लेकिन तापसी पन्नू अपने होम प्रोडक्शन के अंतर्गत जो पहली वुमन सेंट्रिक थ्रिलर बनाने जा रही हैं, उसके लिए उनके साथ मेरी बातचीत चल रही है।

कहा जा रहा है कि यशराज फिल्म्स भी एक मोटी रकम के एवज में आपके साथ तीन बड़ी फिल्मों की डील करने जा रहा है?

हां, उनका आॅफर मुझे मिला है, लेकिन जब तक उन फिल्मों और अपने किरदारों के बारे में जान नहीं लूंगी, तब तक मेरे लिए कदम आगे बढाना मुमकिन नहीं होगा।

कहा जा रहा है कि अमेजन प्राइम वीडिया पर आॅन स्ट्रीम हुई वेब सिरीज ‘द फैमिली मैन 2’ की लोकप्रियता के बाद अनेक मेकर आपके साथ वेब सीरीज की प्लानिंग चल रहे हैं?

हो सकता है कि यह सच हो लेकिन अब तक ऐसी किसी प्लानिंग के बारे में मुझे जानकारी नहीं मिल सकी है।

चर्चा है कि ‘पुष्पा:द राइज’ में आपके आइटम नंबर को जिस तरह से आॅडियंस का रिस्पांस मिला, उसके बाद विजय देवरकोंडा स्टॉरर ‘लाइगर’ के मेकर भी फिल्म में आपका एक आइटम नंबर के लिए अनुबंधित करने के लिए प्रयासरत हैं?

फिलहाल तो ऐसा कुछ भी नहीं है, लेकिन यदि ऐसा हुआ तो इसकी जानकारी सबसे पहले सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करूंगी।

एटली की शाहरुख खान स्टॉरर ‘लायन’ से नयनतारा के आउट होने के बाद आपका नाम फाइनल माना जा रहा है?

फिलहाल ऐसी कोई आॅफिशियल अनाउंसमेंट नहीं है और जब तक अनाउंसमेंट नहीं हो जाती, इस बारे में बातें करना ठीक नहीं होगा।

सुभाष शिरढोनकर


janwani address 144

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img