- चाहें करा लें एनसीएमसी कार्ड को रिचार्ज या खरीद लें कम्प्यूटर कार्ड
- भारत सरकार के एक राष्ट्र, एक कार्ड दृष्टिकोण का सपना भी होगा साकार
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: रैपिड यानि कि ‘नमो भारत’ ट्रेन। रैपिड यानि कि भविष्य के आधुनिक भारत की आधुनिक ट्रेन। रैपिड यानि कि देश में बढ़ते प्रदूषण को कंट्रोल करने की मुहिम में हाथ बटाती आवागमन प्रणाली। रैपिड यानि कि भारतीय रेल परिवहन को आधुनिक बनाने की मुहिम की शुरूआत। और भी बहुत खासियत हैं इस रैपिड ट्रेन में। आधुनिक भारत की आधुनिक रेल प्रणाली के सपने को साकार करने की मुहिम में तेजी से अपना योगदान देती यह रैपिड ट्रेन दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर के बाद दिल्ली अलवर और दिल्ली पानीपत रूट पर जल्द दौड़ती नजर आएगी।
इसके बाद इसका और विस्तार होगा। कुल मिलाकर रैपिड में जितनी खूबियां हैं उतनी ही खूबियां इसकी टिकट प्रणाली से लेकर यात्रा करने तक में हैं। यदि आप नॉर्मल भारतीय रेल में सफर कर रहे हैं तो आप उसके लिए साधारण तरीके से टिकट लेंगे, लेकिन यदि आप रैपिड में सफर के इच्छुक हैं तो इसके लिए एनसीआरटीसी आपको च्वॉइस दे रहा है यानि कि आप अपने मनमाफिक तरीके से रैपिड का टिकट खरीद सकते हैं।
टिकट खरीदने के यह हैं विकल्प
यात्रियों की सुविधा के लिए एनसीआरटीसी विभिन्न तरीकों से टिकट खरीदने के विकल्प उपलब्ध करा रहा है। इनमें आरआरटीएस कनेक्ट एप्लिकेशन के माध्यम से ‘वन टैप’ के जरिए डिजिटल क्यूआर कोड आधारित टिकट के अलावा प्रस्थान-गंतव्य चयन आधारित टिकट, व टिकट वेंडिग मशीन (टीवीएम) पर बैंक नोट्स और यूपीआई-इनेबल्ड टीवीएम के माध्यम से पेपर क्यूआर कोड आधारित टिकट शामिल हैं। इसके साथ ही इन टीवीएम मशीनों में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) को रिचार्ज करने की सुविधा भी उपलब्ध है।
इसके अलावा यात्री आरआरटीएस कम्प्यूटर कार्ड भी खरीद सकते हैं। भारत सरकार के एक राष्ट्र, एक कार्ड दृष्टिकोण के अनुरूप यह कम्प्यूटर कार्ड एक नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) है जो सभी पारगमन प्रणालियों में एक कार्ड के उपयोग की अनुमति देता है और इस कार्ड से कहीं भी भुगतान संभव है। एनसीआरटीसी अधिकारियों के अनुसार आरआरटीएस प्रणाली यात्रियों को यात्रा के लिए संचालन के पहले दिन से ही देश भर में किसी भी एनसीएमसी कार्ड के उपयोग की अनुमति प्रदान कर रही है।