Monday, March 17, 2025
- Advertisement -

अब सिर्फ एक्टिंग करेंगे फरहान अख्तर

CINEWANI


फरहान अख्तर ने एक लंबे समय से, मच अवेटेड फिल्म ‘जी ले जरा’ के बारे में जो चुप्पी साध रखी थी, उस बारे में उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि आखिर वह फिल्म किस वजह से फिल्म ठंडे बस्ते में गई। ‘जी ले जरा’ के ऐलान के साथ ही फरहान अख्तर और उनकी बहन जोया अख्तर के इस महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के बारे में आॅडियंस में जबर्दस्त क्रेज था। फिल्म के लिए आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ को लीड स्टार के तौर पर साइन भी किया जा चुका था। फरहान इसे ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ की तर्ज पर बनाने वाले थे मगर अचानक इस फिल्म पर ब्रेक लगाते हुए फरहान ने ‘डॉन 3’ बनाने की अनाउंसमेंट कर डाली। कुछ समय पहले प्रियंका चोपड़ा के पीआर सोर्सेस की और से खबरें आईं कि अधिक डिले हो जाने की वजह से प्रियंका चोपड़ा ने ‘जी ले जरा’ छोड़ दी है जबकि फरहान का कहना है कि प्रियंका चोपड़ा की डेट्स को लेकर उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही थी। ऐसे में उन्होंने यह सोचते हुए कि फिल्म जब बननी होगी बन जायेगी, सब कुछ किस्मत पर छोड़ दिया। उसके बाद फरहान अख्तर दूसरे कई सारे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में जुट गए। जिस तरह से उनकी पिछली फिल्म ‘बंबई मेरी जान’ और ‘फुकरे 3’ को दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, इसके बाद उन्होंने अपना सारा फोकस ‘डॉन 3’ पर कर लिया। इस फिल्म को लेकर फरहान लगातार सुर्खियों में हैं। ‘डॉन 3’ में शाहरुख खान को रणवीर सिंह से रिप्लेस किए जाने के बाद फरहान को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया लेकिन इसकी परवाह न करते हुए फरहान लगातार आगे बढ़ रहे हैं। हाल ही में ‘डॉन 3’ का टीजर आउट करते हुए फिल्म को 2025 में रिलीज किए जाने का एलान भी हुआ।

47 के हो चुके फरहान अपने पिता जावेद अख्तर की तरह बेहद गुणी हैं। फरहान अख्तर ने फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और प्रोफेशनल लाइफ की तरह वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। फरहान अख्तर ने कई लड़कियों के साथ अफेयर किया और उसके बाद दो शादियां कीं। वो अपनी वर्तमान पत्नी शिबानी डांडेकर से बहुत प्यार करते हैं। एक्टिंग के साथ ही साथ फरहान निर्देशन और सिंगिंग जैसे फन में भी माहिर हैं। फरहान ने महज 17 साल की उम्र में यशराज फिल्म्स निर्मित ‘लम्हे’ (1991) के दौरान फिल्म के सिनेमेटोग्राफर मनमोहन सिंह के सहायक के तौर पर काम शुरू किया और कैमरा वर्क सीखा। ‘हिमालय पुत्र’ (1997) के दौरान वह निर्देशक पंकज पाराशर के सहायक रहे। ‘दिल चाहता है’ (2001) के साथ फरहान अख्तर ने बतौर लेखक और स्वतंत्र निर्देशक के रूप में शुरूआत की। वह फिल्म न केवल बॉक्स आॅफिस के लिए जबर्दस्त हिट रही बल्कि उसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म का नेशनल अवार्ड भी मिला।

‘दिल चाहता है’ (2001) के बाद फरहान अख्तर ने ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा को लेकर ‘लक्ष्य’ (2004) जैसी शानदार फिल्म बनाई। गुरिंदर चड्ढा की फिल्म ‘ब्राइड एंड प्रिज्युडिस’ के लिए फरहान अख्तर ने गीत लिखे। फरहान ने शाहरूख और प्रियंका चोपड़ा को लेकर ‘डॉन: द चैस बिगेन अगेन’ (2006) और ‘डॉन 2’: द चैस कन्टीन्यू’ (2011) जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन किया। फरहान अख्तर ने एक्टिंग कैरियर की शुरूआत ‘रॉक आॅन’ (2008) के साथ की थी। उसमें, उनके अभिनय को काफी अधिक पसंद किया गया। इसके बाद वो बहन जोया अख्तर निर्देशित ‘लक बॉई चांस’ (2009), विजय लालवानी व्दारा निर्देशित ‘कार्तिक कलिंग कार्तिक’ (2010), और जोया अख्तर निर्देशित ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ (2011), राकेश मेहरा की ‘भाग मिल्खा भाग’ (2013) और जोया अख्तर की ‘दिल धड़कने दो’ (2015) जैसी फिल्मों में नजर आए। ‘डॉन 2’: द चैस कन्टीन्यू’ (2011) के बाद फरहान अख्तर एक्टर के रूप में तो काफी फिल्मों में नजर आते रहे लेकिन उन्होंने इन सात सालों में किसी फिल्म का निर्देशन नहीं किया है। इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि फरहान अख्तर, ‘डॉन’ की तीसरी कड़ी को डायरेक्ट करने के साथ इसमें एक्टिंग भी करेंगे लेकिन खबर है कि फरहान निर्देशन की जिम्मेदारी खुद नहीं संभालना चाहते बल्कि इस बार वे सिर्फ कलाकारों की टीम का हिस्सा बने रहना चाहते हैं। वैसे भी आजकल फरहान एक निर्देशक से ज्यादा एक एक्टर के रूप में चर्चाओं में हैं। निर्देशक मोहित सूरी, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के बाद, एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के फिल्म मेकर पति गोल्डी बहल की एक फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने इमरान हाशमी के साथ फरहान अख्तर को लिया है। इसके अलावा फरहान साउथ की कॉमेडी थ्रिलर ’जिगर ठंडा’ के रीमेक में संजय दत्त के साथ नजर आएंगे। इसमें संजय दत्त एक गैंगस्टर और फरहान एक स्ट्रगलिंग फिल्म मेकर के किरदार में होंगे। निशिकांत कामत के निर्देशन में इसे अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस व्दारा बनाया जा रहा है।


janwani address 7

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: कांस्टेबल की मिनी ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मौत

सहारनपुर में तैनात छपरौली का सिपाही कुंभ की...
spot_imgspot_img