Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutअब जलभराव से निजात दिलाएंगी क्यूआरटी

अब जलभराव से निजात दिलाएंगी क्यूआरटी

- Advertisement -
  • जल निकासी के लिए बनाई गर्इं आठ टीमें, सेनेटरी इंस्पेक्टर होंगे प्रभारी
  • नगर आयुक्त ने किया नालों का निरीक्षण, रिठानी में अवरोधक को तुड़वाया

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: महानगर में जलभराव की समस्या से अब क्यूविक रेस्पोंस टीमें निजात दिलाएंगी। नगर निगम ने आठ क्यूआरटी टीमों का गठन किया है। हर टीम के प्रभारी सेनेटरी इंस्पेक्टर होंगे। जलभराव होने पर क्षेत्रवासी अपने क्षेत्र के सफाई इंस्पेक्टर को सूचना देंगे और वह तुरंत क्यूआरटी को मौके पर भेजकर समस्या का निराकरण कराएंगे। नगरायुक्त ने शुक्रवार को कई स्थानों पर नालों का निरीक्षण किया। उन्होंने नाले में पानी की निकासी में अवरोधकों को तुड़वा दिया।
बीते गुरुवार को हुई थोड़ी सी बारिश के बाद नगर में जगह-जगह जलभराव की समस्या को देख नगरायुक्त अमित पाल शर्मा लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी अधिकारियों को लेकर नालों का निरीक्षण किया।

उन्होंने दिल्ली रोड रिठानी में पीर के पास नाले में बने अवरोध को तुरंत तुड़वाने के आदेश दिए। उन्होंने इटारा गांव में हो रही पानी की निकासी को बेहतर बनाने के लिए वहां सफाई कराने के आदेश दिए। उन्होंने शॉप्रिक्स मॉल के सामने डायवर्जन से नाले में पानी की निकासी में अवरोध को देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जब नाले का एलाइंमेंट सही नहीं है तो शहर के पानी की निकासी कैसे होगी। उन्होंने पीडब्लूडी के मुख्य अभियंता को पत्र भेजकर इस नाले का एलाइंमेंट तुरंत ठीक कराने का आग्रह किया, ताकि नगर के पानी की निकासी सुचारू हो सके।

इसके अलावा मुख्य अभियंता से छतरी पीर से लेकर शिवशंकरपुरी तक नाला निर्माण में पूरे नाले को ढकने पर भी आपत्ति जताई और कहा कि नाले की सफाई के लिए मेन होल नहीं छोड़े गए। नगरायुक्त ने चीफ इंजीनियर पीडब्लूडी से तत्काल नाले पर मेन होल की समुचित व्यवस्था कराने का आग्रह किया। नगरायुक्त ने बच्चा पार्क से एनएएस इंटर कालेज के पीछे तक जाने वाले नाले, एनएएस कालेज से कचहरी की पुलिया तक और कचहरी की पुलिया से गढ़ रोड होते हुए रंगोली मंडप तक और वहां से डी ब्लॉक तक के नाले का निरीक्षण किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments