Sunday, May 18, 2025
- Advertisement -

अब 31 दिसंबर तक होगा राशन वितरित

  • पैकेट नहीं, केवल गेहूं और चावल बांटा जायेगा कार्डधारकों को
  • अभी तक सभी कार्डधारकों को नहीं मिला सोयाबीन आॅयल व अन्य सामान

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: इस बार कार्डधारक 31 दिसंबर तक देसरे चरण का राशन ले पाएंगे। इस बार कार्डधारकों को दूसरी बार के राशन में गेहूं और चावल ही वितरित किया जायेगा। उधर, जो लोग पहले चक्र का राशन पा चुके हैं और सोयाबीन आॅयल के पैकेट, चना और नमक नहीं ले पाये हैं। अब उन्हें भी तेल के पैकेट नहीं मिल पायेंगे। उधर, कार्डधारक इसे लेकर नाराज हैं जो कार्डधारक पैकेट नहीं ले पाये, उन्होंने इसे लेकर हंगामा किया और पैकेट दिये जाने की मांग की।

बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से कार्डधारकों को इस बार भी मुफ्त राशन दिया जा रहा है। इस योजना के तहत महीने में एक बार तेल का पैकेट, नमक का पैकेट और एक किलो चना गेहूं और चावल दिया जा रहा है और दूसरी बार के चक्र में गेहूं और चावल वितरित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार पिछले कई माह से कोरोना के दौर से लोगों को मुफ्त राशन वितरित कर रही है।

यह राशन अब होली तक मुफ्त दिया जायेगा। पैकेट वाले सामान इसी माह से वितरित किये जा रहे हैं। जो मार्च माह तक प्रत्येक माह में एक बार वितरित होगा। अन्य वितरण उसी प्रकार से ही होता रहेगा। एआरो जोगिन्दर सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से दूसरे चक्र का वितरण 27 दिसंबर से हो रहा है जो कि इस माह के आखिर यानि 31 दिसंबर तक रहेगा और इसमें कार्डधारकों को केवल गेहूं और चावल ही वितरित किया जायेगा।

आॅयल, चना और नमक न लेने वाले कार्डधारक परेशान

जिन कार्डधारक शुरू में ही पैकेट वाले सामान ले पाये थे उन्हेें वह सामान मिल गया, लेकिन ई पॉश मशीन में जब तक कार्ड चढ़ते गये। तब तक राशन वितरण हुआ जब मशीन बंद हो गई तो उसके बाद पैकेट वाले सामाना का वितरण बंद कर दिया गया, जिसके चलते लोगों को पैकेट नहीं मिल पाये। इसे लेकर कार्डधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिन कार्डधारकों को दुकानदार से पैकेट नहीं मिल पाये हैं उन्हें लेकर इसे लेकर हंगामा किया और पैकेट दिये जाने की मांग की है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील खतौली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

जनवाणी संवाददाता|मुजफ्फरनगर: 17 मई 2025 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा...

Muzaffarnagar News: पुलिस व जानलेवा हमला करने वाले के बीच मुठभेड़, आरोपी को गोली लगी

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: थाना नई मंडी पुलिस ने एक...

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हडकंप

जनवाणी संवाददाता |नानौता: संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात्रि मोबाइल...
spot_imgspot_img