नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।तापसी पन्नू बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं। तापसी पन्नू ने अपने फिल्मी करियर में रोमांस, थ्रिल, सस्पेंस और कॉमेडी जैसे सभी किरदारों को बेहतरीन ढंग से निभाया है। दरअसल, तापसी पन्नू अपनी अपकिमंग फिल्म में एक्शन रोल से धमाल मचाएंगी। हाल ही में अभिनेत्री की अगली फिल्म का एलान हो गया हैं।
तापसी पन्नू ने एक बार फिर कनिका ढिल्लों के साथ हाथ मिलाया है। कनिका ने तापसी के साथ रोमांटिक और थ्रिल मूवीज में काम किया है। अब कनिका की लिखी एक्शन मूवी में तापसी का दमदार अवतार दिखाई देगा।
अभिनेत्री ने अपनी आगामी फिल्म के लिए कमर कस ली है। इस बार कोई मिस्ट्री या फिर कॉमेडी नहीं बल्कि एक्शन होगा। तापसी एक्शन अवतार में नजर आने वाली हैं। फिल्म की कहानी जानी-मानी राइटर कनिका ढिल्लों ने लिखी है। तापसी ने पहली झलक के साथ आगामी फिल्म का एलान किया है।