- डीएम ने जारी किया आदेश, नमामि गंगे परियोजना में होगा बूढ़ी गंगा का उद्धार
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: नेचुरल साइंसेज ट्रस्ट के प्रयास रंग लाते दिख रहे हैं। महाभारतकालीन हस्तिनापुर की बूढ़ी गंगा को अब प्रशासन खुद संजीवनी बूटी देगा। डीएम दीपक मीणा ने इसे लेकर प्रशासनिक आदेश जारी कर दिए हैं। एडीएम ई और एसडीएम मवाना अखिलेश यादव से लेकर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता तक को इन आदेशों से अवगत करा दिया गया है। बूढ़ी गंगा को उसका यौवन लौटने का बीड़ा उठाने वाला नेचुरल साइंसेज ट्रस्ट अब अपने प्रयासों से अपने उद्देश्यों में सफल होता दिख रहा है।
डीएम दीपक मीणा ने आदेश जारी किए हैं कि शीघ्र ही जिला गंगा समिति के माध्यम से बूढ़ी गंगा को लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया जाए। इस प्रस्ताव में बूढ़ी गंगा के पुनरुद्धार के लिए प्रतावित बजट पर भी फोकस किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को नमामि गंगे परियोजना से संबद्ध करने पर ट्रस्ट ने खुशी जताते हुए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
24 अप्रैल से पहले तैयार होगी रिपोर्ट
डीएम ने बूढ़ी गंगा के पुनरुद्धार के प्रस्ताव के लिए जो आदेश दिए हैं, उन पर 24 अप्रैल से पहले अमल करना होगा। इस मामले में एनजीटी में दायर वाद में 24 अप्रैल को सुनवाई होनी है, और प्रशासन ने इससे पूर्व ही सभी जरूरी कार्रवाई पूरी करने के आदेश दिए हैं ताकि पूरी आख्या एनजीटी के समक्ष दाखिल की जा सके।