जनवाणी संवाददाता |
शामली: पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग ने कहा प्रदेश के हर जनपद में जिले की नगर इकाई में माह के दूसरे शनिवार को व्यापार मंडल की बैठक होगी। जिसमें व्यापारियों की समस्याओं को सुना जाएगा।
प्रदेशध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने बताया कि नवंबर माह से ही हर माह के दूसरे शनिवार को प्रदेश के हर जिले की नगर इकाई में बैठक कर व्यापार मंडल को गति देने के लिए विचार-विमर्श हेतु बैठक करेंगे। बैठक नगर अध्यक्ष की अध्यक्षता में होगी और उसमें उस नगर के प्रदेश, जिला व नगर के तथा युवा के पदाधिकारी व महिला पदाधिकारियों को सभी को बैठक की सूचना दी जाएगी। इस बैठक में सभी आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा तथा व्यापार मंडल को मजबूत करने तथा व्यापार मंडल के नए सदस्य बनाने के संबंध में मंत्रणा कर निर्णय लिए जाएंगे। इन बैठकों से जनपद को मजबूती मिलेगी तथा व्यापारियों में आपसी सद्भावना बढ़ेगी।