Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutअब गोला कुआं में लग गया भीषण जाम का झाम

अब गोला कुआं में लग गया भीषण जाम का झाम

- Advertisement -
  • हापुड़ अड्डा चौराहा बनाया नो जोन, चौराहे पर यातायात की स्थिति हुई विकट

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: ट्रैफिक पुलिस का जैसे ही चाबुक चला, हापुड़ अड्डा चौराहे को ई-रिक्शा और आॅटो के लिए नो जोन घोषित करते ही वहां दूर-दूर तक जाम ही नहीं, बल्कि सड़कों से ई-रिक्शा और आॅटो गायब हो गये। आम लोगों को जाम से निजात तो मिल गई। नो जोन घोषित होते ही गोला कुआं पर यातायात की स्थिति विकट हो गई। एल ब्लॉक तिराहे से आने वाले वाहनों के चलते गोला कुआं चौराहे पर घंटों भीषण जाम लग गया।

ट्रैफिक पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से करने के लिए हापुड़ अड्डे और बेगमपुल चौराहे को ई-रिक्शा और आॅटो को नो जोन घोषित कर यातायात डायवर्ट कर दिया था। हापुड़ रोड एल ब्लॉक की तरफ से आने वाले ई-रिक्शा और आॅटो को इस्लामाबाद पुलिस चौकी से गोला कुआं चौराहे की ओर डायवर्ट कर हापुड़ अड्डे की ओर से बेगमब्रिज की ओर निकाले जाने की व्यवस्था की गई है। वहीं, बेगमब्रिज से आने वाले ई-रिक्शा और आॅटो को सूरजकुंड रोड से हंस चौराहे की ओर से निकाले जाने की व्यवस्था ट्रैफिक पुलिस ने की है।

06 2

जिसके चलते बुधवार को जैसे ही गोला कुआं चौराहे की ओर वाले ई-रिक्शा व आॅटो का आना शुरू हुआ, वैसे ही सुबह से शाम तक जाम लगना शुरू हो गया। गोला कु आं चौराहे पर जाम की स्थिति इतनी विकट हो गई कि दर्जनों वाहन चौराहे पर फंस गये। उधर, लिसाड़ी गेट भूमिया का पुल की ओर से आने वाले वाहन गोला कुआं चौराहे पर आने वाले वाहनों से भिड़ गये। लोग अपने वाहनों के साथ घंटों जाम में फंसकर रह गये। काफी देर तक चौराहे पर आवागमन रुका रहा।

वाहन चालक आगे निकलने के लिए हार्न पर हार्न पर बजाते रहे। इस दौरान गोला कुआं चौराहे पर जाम से निपटने के लिए न तो ट्रैफिक पुलिस की कोई व्यवस्था की गई थी। न ही किसी ट्रैफिक होमगार्ड को तैनात किया गया था। हापुड़ अड्डे चौराहे को ई-रिक्शा आॅटो के लिए नो जोन घोषित किया तो गोला कुआं चौराहे पर यातायात अवरुद्ध हो गया।

चेतावाला प्रकरण को लेकर पीडब्ल्यूडी में सुगबुगाहट

हस्तिनापुर (चेतावाला घाट) प्रकरण लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के गले की फांस बनता जा रहा है। लम्बे समय से टूटी हुई एप्रोच रोड और नहर में बनने वाले तटबंध को लेकर विभाग में सक्रियता बढ़ गई है। बताया जाता है कि इन मामलों में एक दिन पूर्व भी पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की बैठक हुई थी। उधर, गुरुवार को यह चर्चा रही कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की टीम सुबह ही हस्तिनापुर के लिए रवाना हुई है। जिसमें कई वरिष्ठ विभागीय अधिकारी शामिल हैं। हालांकि इस संबंध में अधिकारियों ने स्पष्ट तो कुछ भी नहीं बताया, लेकिन विभागीय सूत्रों के अनुसार अधिकारियों की यह टीम कुछ मामलों की जांच करने यहां आई थी।

टीम जल्द ही अपना काम पूरा करने के बाद वापस लौट गई। बताया जाता है कि यहां टूटी हुई एप्रोच रोड और गंग नहर में बनने वाले तटबंध जैसे मामलों को लेकर अधिकारी यहां पहुंचे थे। सूत्रों के अनुसार हस्तिनापुर गए अधिकारियों में मुख्य अभियंता सहित अधीक्षण अभियंता और अधीशासी अभियंता के अलावा संबधित एई और जेई शामिल थे। पिछले काफी समय से टूटी पड़ी एप्रोच रोड का अब भी बुरा हाल है। राज्य राजमार्ग होने के बावजूद इस पर आवागमन बुरी तरह प्रभावित है, लेकिन इसके बावजूद एप्रोच रोड की अबुझ पहेली का हल विभाग अभी तक नहीं खोज पाया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments