- रोजगार मिशन के तहत हेल्प डेस्क में कार्यक्रम हुआ
जनवाणी ब्यूरो |
कैराना: राष्ट्रीय सेवा योजना और रोटरी क्लब शामली मिडटाउन के संयुक्त तत्वावधान में विजय सिंह पथिक राजकीय स्रातकोत्तर महाविद्यालय कैराना की ई-लाइब्रेरी में रोजगार कौशल प्रशिक्षण के तहत एनएसएस की सक्रिय स्वयंसेविकाओं के लिए बॉडी लैंग्वेज और संवाद कौशल की कार्यशाला आयोजित की गई।
रोजगार कौशल प्रशिक्षण केंद के संरक्षक प्राचार्य प्रोफेसर डा. चमन लाल ने एनएसएस की छात्राओं को प्रेरित करते हुए बताया कि किसी भी इंटरव्यू या व्यवसाय में आप दूसरों को अपने संवाद कौशल से प्रभावित कर सकते हैं। यह आपकी सफलता का एक आवश्यक मानक होता है। नन वर्बल कम्युनिकेशन भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि सीधी बातचीत का कौशल।
रोजगार प्रशिक्षण केंद्र के संयोजक एनएसएस जिला नोडल अधिकारी डा़ अजय बाबू शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के आत्म निर्भर भारत अभियान तथा उत्तर प्रदेश के मिशन रोजगार कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक संस्थानों में रोजगार हेल्प डेस्क के तहत कालेज में एम्प्लयबिलिटी स्किल के लिए ये कार्यशालाएं संचालित की जा रही हैं।
प्रत्येक कार्यशाला एक विशेष रोजगार कौशल की थीम पर आयोजित की जाती है। कार्यशाला के आयोजन में तकनीकी व्यवस्थाओं में अभिषेक ने सहयोग किया। वहीं छात्रा खुशी, शीरीन, सदफ, एनी, कोमल, नाजिया, नीशू शाइस्ता, शीबा और बुशरा आदि उपस्थित रही।