- अनान-शनाप बिल बना संचालकों की मुसीबत का सबब
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: गढ रोड स्थिति न्यूटिमा हॉस्पिटल के संचालकों की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं। दरअसल एक मरीज का कथित रूप से अनाप-शनाप बिल बनाना हॉस्पिटल के लिए मुसीबत का कारण बन गया है। अनाप-शनाप बिल को लेकर विधायक अतुल प्रधान खुद न्यूटिमा पहुंच गए थे और मरीज के इलाज के नाम पर अनाप-शनाप बिल बनाए जाने को लेकर वहां के डाक्टरों को रिमांड पर ले लिया था।
आरोप है कि न्यूटिमा हॉस्पिटल ने केवल इलाज का बिल ही अनाप-शनाप नहीं बनाया बल्कि मरीज की दवाओं के नाम पर भी बिल में खूब झोलझाल कर रखा था। इसी को लेकर विधायक ने हॉस्पिटल में ही डेरा डाल दिया था। जिसके बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने न्यूटिमा हॉस्पिटल के मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।
विधायक ने सीएमओ से तलब की जानकारी
विधायक अतुल प्रधान ने बताया कि उन्होंने मामला केवल अनाप-शनाप बिल का ही नहीं है बल्कि शहर के तमाम प्राइवेट अस्पतालों द्वारा इलाज के नाम पर की जा रही लूट-खसोट का भी है। उन्होंने बताया कि सीएमओ से न्यूटिमा हॉस्पिटल की प्रबंध समिति की जानकारी के अलावा हॉस्पिटल के संचालन के लिए आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र व हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन संख्या व हॉस्पिटल परिसर में मौजूद मेडिकल स्टोर के
लाइसेंस धारक तथा हॉस्पिटल में उपस्थित डाक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ तथा हॉस्पिटल के मेडिकल कचरे मसलन बायो वेस्ट प्रबंधन की जानकारी मांगने के साथ साथ एनएबीएच के प्रारूप की भी जांच कराए जाने का आग्रह सीएमओ से किया गया है। वहीं, दूसरी ओर जानकारों का कहना है कि जो सवाल विधायक ने उठाए हैं यदि उन पर स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती बरती तो न्यूटिमा हॉस्पिटल संचालकों की मुश्किलें बढ़ना तय है।
विधायक अतुल पर एफआईआर
गढ़ रोड स्थित न्यूटिमा हॉस्पिटल में हंगामा प्रकरण को लेकर थाना मेडिकल में विधायक अतुल प्रधान समेत कई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गयी है। आरोपियों में जिस मरीज का इलाज न्यूटिमा में चल रहा था उसके पिता, चाचा, दादा व विधायक के 30 से 40 अज्ञात समर्थक भी शामिल हैं।
न्यूटिमा के सिक्योरिटी इंचार्ज केहर सिंह पुत्र रामपाल सिंह निवासी जेबरी कंकरखेड़ा की ओर से दी गई तहरीर पर मेडिकल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहरीर में सोमवार को न्यूटिमा हॉस्पिटल में विधायक के पहुंचने पर हुए पूरे घटनाक्रम का उल्लेख किया गया है। जिन्हें नामजद किया गया है उनमें विधायक अतुल प्रधान के बेबी मरीज के पिता जितेन्द्र व उसके चाचा व दादा तथा विधायक समर्थक भी शामिल हैं।