जनवाणी ब्यूरो |
मेरठ: आज शुक्रवार को जिले के चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय में स्थित नेताजी सुभाष चंद बोस प्रेक्षागृह में नवनिर्वाचित महापौर हरिकांत अहलूवालिया और 90 पार्षदों शपथ ग्रहण किया। इस दौरान भाजपा के स्थानीय नेता भी मौजूद रहे।
महापौर और पार्षदों को कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. ने शपथ दिलाई। दोनों नगर पालिका मवाना, सरधना और 13 नगर पंचायत के अध्यक्ष-सदस्यों की शपथ एसडीएम और एसीएम दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह कराने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों ने सभी जगह पर तैयारी पहले से कर ली थी।
बता दें कि समारोह के दौरान सांसद, विधायक और एमएलसी सहित सभी नेता कार्यक्रम में रहेंगे।
नगर पालिका-नगर पंचायत में भी दिलाई गई शपथ
