नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज मगंलवार को ओला कंपनी ने बेंगलुरू में अपनी प्राइम प्लस प्रीमियम सर्विसेज शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि, कैब सर्विसेज देने वाली इस कंपनी ने लॉन्च के पहले इस साल मई में परीक्षण प्रकिया को पूरा कर लिया था। वहीं, कंपनी ने कहा कि ओला किसी भी कैंसिलेशन या ऑपरेशनल संबंधी परेशानियों को खत्म कर देगी।
मिली जानकारी के अनुसार, ओला कैब कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘प्राइम प्लस सेवा आज यानी मंगलवार से बेंगलुरु के सभी ग्राहकों के लिए शुरू कर दी गई है और इस महीने के दौरान अधिक शहरों में लॉन्च की जाएगी’
ओला ने केवल सेडान कारें शामिल
बताया गया है कि, इस सर्विस का रेंट मिनी या प्राइम सेडान सर्विसेज से थोड़ा अधिक है। वहीं प्राइम प्लस में ओला ने केवल सेडान कारें शामिल की हैं। कैब कैंसिलेशन की बढ़ती शिकायतों के बाद ओला ने यह कदम उठाया है।
कैब्स देश के 200 शहरों में
बता दें कि, 2011 में सेवाएं शुरू करने वाली ओला कंपनी दुनिया की कुछ मुनाफा कमाने वाली कस्टमर इंटरनेट कंपनियों में से एक है। ओला की कैब्स देश के 200 शहरों में है और इस प्लेटफॉर्म पर दस लाख से अधिक ड्राइवर हैं।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1