- आवास विकास अभी तक आवंटियों को नहीं दिला पाया कब्जा
- 100 से अधिक आवास बनकर हैं तैयार लेकिन नहीं मिला कब्जा
- आवंटी आवास विकास परिषद के लगा रहे हैं चक्कर
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आम बजट में वित्त मंत्री ने देश में 80 लाख पीएम आवास बनाने की घोषणा तो कर दी है, लेकिन इन योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर आसानी से नहीं हो पाता है। इसका जीता जागता उदाहरण यहां आवास विकास की ओर से स्कीम 11 में बनाये गये पीएम आवास ही हैं।
यहां आवासों का आवंटन हुए महीनों बीत गये, लेकिन अभी यहां आवंटियों को कब्जा नहीं मिल पाया है और तो और अभी तक यहां अभी तक इनका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है।
बता दें कि मंगलवार को जारी हुए आम बजट में देश भर में 80 लाख पीएम आवास बनाये जाने की घोषणा की गई है। इन आवासों की हकीकत जाननी है तो मेरठ में आइये। यहां कई जगहों पर आवासों का निर्माण पूरा नहीं हुआ तो कहीं पर अपात्रों को ही आवास आवंटित कर दिये गये हैं।
आवास विकास की ओर जागृति विहार एक्सटेंशन में 100 से अधिक पीएम आवास बनाये गये थे। यहां इन आवासों का आवंटन हुए सात माह से अधिक हो गये हैं, लेकिन अभी तक यहां आवंटियों को इन आवासों पर कब्जा नहीं मिल पाया है।
सात माह पूर्व करीब यहां आवासों का आवंटन हुआ था।
आवंटन होने के बाद से यहां कार्य पूरा किया गया। फ्लैटों की रंगाई पुताई कराई गई, लेकिन अभी तक यहां आवासों के सामने का मार्ग सही प्रकार से नहीं बनाया गया है। यहां कार्य अधूरा पड़ा है। यहां आवासों के बाहर मिट्टी के बड़े बड़े ढेर लगे हैं, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है।
आवंटी काट रहे आवास विकास के चक्कर
सराय निवासी अनिता ने बताया कि उनका आवास यहां आवास विकास की स्कीम 11 में उनको मिला है। इसकी आवंटन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी तक उन्हें मकानों पर कब्जा नहीं मिल पाया है। वह कई बार आवास विकास के चक्कर लगा चुकी हैं, लेकिन कोई सही प्रकार से जवाब नहीं देता। अभी तक उनके आवासों के सामने के मार्ग तक सही प्रकार से नहीं बने हैं। अभी तक आवास विकास यहां कार्य खत्म नहीं कर पाया है, क्योंकि यहां किसानों ने कोई कार्य नहीं होने दिया है।