नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। उत्तर भारत के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। आने वाले तीन दिनों (शुक्रवार से रविवार) तक उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में झौंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। उत्तराखंड के अलावा दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलने और आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 20 से 40 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। विभाग ने बताया कि 19 अप्रैल को भी आसमान में आंशिक बादल रहेंगे और गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। साथ ही धूल भरी आंधी चलने की आशंका है, जिसकी गति 30 से 50 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।
अगले सप्ताह के लिए मौसम की पूर्वानुमान जारी
दिल्ली में शुक्रवार और शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलेंगी। शनिवार को हल्की बारिश की भी संभावना है। रविवार को मौसम साफ रहेगा, जिससे गर्मी बढ़ेगी। सोमवार से गुरुवार तक तेज धूप के साथ सूरज चमकेगा, जिससे तापमान में तेजी से वृद्धि होगी और पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच सकता है।
इन जिलों के लिए आया अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के करीब 45 जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम में इस बदलाव से तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है, जिससे तत्काल गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। गुरुवार को प्रदेश के तराई और पूर्वी हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी देखी गई। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, सुल्तानपुर, सीतापुर, बाराबंकी, बलिया और बरेली सहित कई जिलों में बारिश हुई।
ईरान से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि ईरान से चले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश के दोनों संभागों में 20 अप्रैल तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। इस मौसमी परिवर्तन के चलते 18 से 20 अप्रैल के बीच तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से अस्थायी राहत मिलेगी।
इन जिलों में वज्रपात और तेज हवाओं का खतरा
मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज हवाओं, गरज-चमक और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के इलाके शामिल हैं।