जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर : थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा बाद मुठभेड लूट का 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 01 मोटरसाईकिल (बिना नम्बर प्लेट), 01 तमंचा 315 बोर, 02 खोखा व 02 जिंदा कारतूस, लूट का समान (01 मोबाईल, 01 पर्स जिसमे कुछ रूपये, महिला के श्रृंगार का सामान व एक चाबी) बरामद की गई।
जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धऱपकड हेतु लगातार सघन चौकिंग व गश्त की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 06 व 07 जूलाई 2024 की रात्रि को जब थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा मिनी बाईपास चौराहे पर चैकिंग की जा रही थी तभी दो सदिंग्ध व्यक्ति मवि खुर्द की तरफ से आते दिखाई दिये, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो दोनो व्यक्ति अचानक से पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए चुन्हैटी की तरफ भागने लगे।
पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की पीछा किया गया एवं जब पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण हेतु चेतावनी दी गई तो बदमाशों द्वारा पुनः पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई, पुलिस की जवाबी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसकी पहचान मोण्टी उर्फ अभिषेक पुत्र सुनील निवासी गलीरा सहारनपुर के रूप में हुई है जो 03 जुलाई 2024 को महिला के साथ हुई लूट के मुकदमें का वांछित अभियुक्त है।
बदमाश का अन्य साथी अधेंरे व जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहा जिसकी तलाश हेतु काम्बिंग की जा रही है। घायल बदमाश को उपचार हेतु चिकित्सालय भर्ती करवाया गया है। गिरफ्तार अभियुक मोण्टी उपरोक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर जनपद के विभिन्न थानो पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं।