जनवाणी संवाददाता |
हरिद्वार: आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर-2 भेल रानीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा स्पर्श गंगा अभियान के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि रीता चमोली राष्ट्रीय समन्वयक स्पर्श गंगा व रेनू शर्मा, मनु रावत, रजनी वर्मा जिला समन्वयक स्पर्श गंगा तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें रीता चमोली ने छात्र छात्राओं को गंगा को निर्मल बनाने के लिए आवाहन किया। छात्रों से कहा गया कि वह अपने परिवारजनों एवं अपने दोस्तों से कहे कि वह गंगा में किसी प्रकार का अपशिष्ट पदार्थ ना डालें। जिससे गंगा दूषित हो हम सब का कर्तव्य है कि मां की अविरल धारा को पवित्र बनाए रखने में हम सभी मिलकर योगदान करें।
इसी कड़ी में प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान ने छात्रों को मां गंगा के प्राचीन इतिहास के बारे में बताते हुए गंगा नदी नहीं एक हम सभी के लिए मां का दर्जा रखती है और हमें इसको साफ रखना चाहिए एक दिवसीय शिविर में कला प्रतियोगिता व सलोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उसके उपरांत गंगा स्वच्छता जन जागरूक रैली विद्यालय से होते हुए गोविंद घाट तक गई।
रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाते हुए किया गया जन जागरूक रैली के उपरांत गोविंद घाट पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें वहां के स्थानीय लोग स्वयंसेवकों से प्रेरित होकर स्वच्छता में अपना योगदान दिया। उसके उपरांत कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान वह मुख्य अतिथि रीता चमोली ने व उनके सहयोगी ने मिलकर सभी को शपथ दिलाई।
गंगा को निर्मल बनाने में अपना सहयोग करें ऐसे सभी से आग्रह किया। कार्यक्रम के अंत में आचार्या हेमा जोशी द्वारा कला प्रतियोगिता में प्रथम तुषार वर्मा, द्वितीय प्रिंसी व तृतीय सुरूति छात्रों के नाम की घोषणा की और आए सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।