Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand NewsRoorkeeबायोमेडिकल और बायो-साइंसेज में नये क्षितिज पर एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का...

बायोमेडिकल और बायो-साइंसेज में नये क्षितिज पर एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

रुड़की: मदरहुड विश्वविद्यालय, रूड़की हरिद्वार के सेमिनॉर हॉल में फैकल्टी ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज द्वारा “न्यू होरिजोन्स इन फार्मास्युटिकल, बायोमेडिकल और बायो-साइंसेज में नये क्षितिज (प्ब्व्छडभ्न्.2023) पर एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हाइब्रिड मोड पर किया गया जिसमें देश-विदेश के लगभग 300 ने विद्यार्थी व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया ।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि प्रो रंजीत सिंह कुलपति, शोभित विश्वविद्यालय गंगोह (सहारनपुर, उत्तर प्रदेश), प्रो नरेन्द्र शर्मा- कुलपति, मदरहुड विश्वविद्यालय, रूडकी (हरिद्वार-उत्तराखण्ड) एवम प्रो पंकज शर्मा, अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्यशाखा आईपीजीए। प्रो एम कन्नाडासन प्रिन्सिपल कार्यक्रम संयोजक, प्रो अमित शर्मा कार्यक्रम आयोजक सचिव द्वारा सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मदरहुड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेन्द्र शर्मा, प्रो जी मरिअप्पन पीडीएफयूएसए सिकन्दराबाद तेलंगाना, मि0 जयकृष्ण प्रसाद मैनेजिंग डायरेक्टर सी एसके बायोकेयर प्रा लि सिकन्दराबाद तेलंगाना, प्रो शैलेस शर्मा एपीटीआई वाइस प्रेजिडेन्ट एएसबीएएसजेएसएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, पंजाब।

प्रो विजय कुमार डा केएन मोदी इन्सटीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल सांइसेज, गाजियाबाद, प्रिन्सिपल फैकल्टी ऑफ फार्मास्युटिकल सांइसेज, प्रो एम कन्नादासन द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर सरस्वती पूजन-वंदना की और राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

तदोपरान्त मदरहुड विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय द्वारा फार्मासिस्ट कैसे समाज मे अपनी भूमिका निभाकर भविष्य बदलते है अपने विचार साक्षा किये तथा फार्मास्युटिकल, बायोमेडिकल और बायो-साइंसेज के नये आयामों पर सम्मेलन के लिये प्रिन्सिपल प्रो एम कन्नादासन फैकल्टी ऑफ फार्मास्युटिकल सांइन्सेज की टीम व बाहर से आये आगन्तुकों को शुभकामानायें दी।

सम्मेलन आये मुख्य अतिथि प्रो रंजीत सिंह ने नई शिक्षा नीति सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल्स रिसर्च प्रमोशन पॉलिसी पर अपने विचार प्रस्तुत किये।
प्रो शैलेस शर्मा, ने डिजाइन ऑफ एक्सपर्ट साफ्टवेयर की गुणवत्ता की जानकारी दी। प्रो जी मरिअप्पन ने ब्रेस्ट कैसर सेल पर प्रस्तुति दी।

डा रिची आर बांन्द्रे ने यूएई से आनलाइन मोड पर आइडेंटिफिकेशन ऑफ आफक्सजोलीडिनोन बेस्ड हिटिरोसाइकल्स ऐस सबटाइप सेलेक्टिव सिग्मा-2 लिगेंड्स पर अपनी प्रस्तुति दी। जयकृष्णा प्रसाद ने इज्मेप्रोजोल एन्ट्रीक कोटेड पैलेस पर अपनी प्रस्तुति दी डा रोहित गुंडामराजु यूएसए ने इन कैंसर प्रोग्रेशन पर प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के आयोजक सचिव प्रो डा अमित शर्मा ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते हुये कान्फ्रेन्स का महत्व समझाया। कार्यक्रम के आयोजक सचिव ने सफल आयोजन हेतु सभी स्पोनर्सर आईपीजीए, नवचेतना प्रालि उन्नति पब्लिकेशन, निराली प्रकाशन, सीएसकेप्रालि फार्मा लोक का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम के संयोजन ओर आयोजन सचिव ने कार्यक्रम के सभी सदस्यों प्रो सीमा तोमर, मिस्टर मुकेश चन्द्र शर्मा, मिपवन कुमार, मि अनूप कुमार मिश्रा, और फार्मास्युटिल साइंस सीटी के विभिन्न संकाय सदस्यों का घन्यवाद दिया। अन्त में कुलपति प्रो नरेन्द्र शर्मा ने सभी कार्यक्रम के सदस्यों को आर्शीवाद देते हुये कार्यक्रम का समापन किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments