- एक दिन की कोतवाल, सीओ व एसडीएम बनी स्कूली छात्राएं
- राष्ट्रीय बालिका दिवस पर टापर छात्राओं को मिला अवसर
जनवाणी संवाददाता |
नज़ीबाबाद: शासन की कन्याओं को सुरक्षा प्रदान करने व उनको सशक्त बनाने की मुहिम के अन्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर एमडीएस व आर्यकन्या इंटर कालेज की टापर छात्राओं को एक दिन के लिए एसडीएम, सीओ व कोतवाल बनने का मौका मिला। एक दिन के अफसरों ने नगर के लोगों की समस्याएं जानी व थाने में तहरीर ले कर आने वालों की एक दिन की कोतवाल ने पीड़ितों की समस्याएं निस्तारित करने का संबधित एसआई को निर्देश दिए।
सोमवार को नजीबाबाद थाने मे कक्षा 12 की छात्रा सोनम वर्मा को एक दिन की कोतवाल बनाया गया। सोनम ने कोतवाल की कुर्सी पर बैठ कर पीड़ितों की समस्या सुनी। उनके पास सबसे पहला प्रार्थना पत्र साहनपुर के मौहल्ला मालियान निवासी सुमेरा का आया जिसमें उन्होंने तहरीर दे कर कहा कि उसका निकाह 2018 में किरतपुर हुआ था परंतु दहेज के लिए शौहर व ससुराल वालों ने उससे मारपीट शुरू कर दी।
शिकायत में कहा गया है कि 23 जनवरी को जब वह अपने मायके साहनपुर आई थी तब उसके देवर रहमान ने उससे गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी और अपने भाई से आजाद कराने कीधमकी देने लगा। इस शिकायत पर एक दिन की कोतवाल सोनम ने साहनपुर एसआई जनप्रिय गौतम को तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए।
इसके बाद दूसरे प्रार्थना पत्र में जाब्तागंज निवासी अदनान की शिकायत के निस्तारण के संबधित दारोगा को आदेश दिए जिसमें तहरीर दे करअदनान ने कहा कि उनके परिवार के सुल्तान को भागूवाला से आते हुए एक मैक्स ने टक्कर मार दी थी जिसमें उनके फ्रैक्चर हो गया है, जिसकी रिपोर्ट दर्ज की जाए। कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि थाने में एक दिन की सोनम के सभी आदेशों का पालन कराया जाएगा।
एक दिन की कोतवाल सोनम ने नगर में पैदल गश्त भी की
एक दिन की सांकेतिक कोतवाल सोनम ने नगर में पुलिस टीम के साथ पैदल मार्च भी किया। उन्होंने मार्ग पर ओवरलोड वाहनों के चालकों को रोक कर उनको चेतावनी भी दी। वहीं मार्ग में मिलने वाली छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के संबंध में भी बताया।
वहीं उधर एक दिन की एसडीएम एमडीकेवी की छात्रा अनिका व सीओ मंतशा ने लोगों की समस्याएं सुनी। अनिका व मंतशा को एक दिन के सांकेतिक अधिकारी बनाए जाने के बाद एसडीएम बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कन्याओं में आत्म विश्वास उत्पन्न करना है। वहीं अनिका ने एक दिन की सांकेतिक एसडीएम अनिका ने कहा कि उनका सपना है कि वे वास्तव में एसडीएम बनने का लक्ष्य लेकर चलरही है।
सांकेतिक रूप से से तो उनका सपना पूरा हो गया है। इस मौके पर अनिका ने फरियादियों की शिकायतें सुन कर उनके निस्तारण के आदेश दिए। वहीं इस मौके पर आईपीएस रविन्द्र प्रताप सिंह ने सांकेतिक अफसरों को उनके लक्ष्य में सफल होने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए छात्राएं अपनी शिक्षा को फोकस करें जो मुख्य बेस है इसके साथ ही उन्होंने और भी टिप्स दिए।