जनवाणी सवांददाता |
नहटौर: तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सड़क पर खड़े एक थ्रीव्हीलर में सामने से जोरदार टक्कर मार दी।जिसमें चालक की मौत हो गई जबकि चार सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई।
चारों की हालात नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रैफर किया गया है। धामपुर थाना क्षेत्र के गांव ढक्का कर्मचन्द निवासी मुख्तियार पुत्र सद्दीक 45 वर्ष नहटौर धामपुर मार्ग पर थ्री व्हीलर चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था।
शनिवार को मुख्तियार धामपुर से सवारी बैठाकर नहटौर के लिए आ रहे थे।जब वह ग्राम कश्मीरी में पंहुचे तो विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही धामपुर डिपो की रोडवेज बस ने थ्रीव्हीलर में जबरदस्त टक्कर मार दी।
जिसमें थ्रीव्हीलर के परखच्चे उड़ गए टक्कर में चालक मुख्तियार की मौके पर ही मौत हो गई तथा नईम पुत्र लियाकत शेरकोट,राम सिंह पुत्र संतराम मलकपुर, राजकुमार पुत्र उमेश कुमार मलकपुर, उमेश कुमार पुत्र कुंदन सिंह गांव सलेमपुर नहटौर गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर चीख पुकार मच गई। बस ड्राइवर मौके पर बस छोड़कर फरार हो गया।
अधिक जानकारी हेतु पढ़ें दैनिक जनवाणी
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1