- विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन की समीक्षा की
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय पर संपन्न बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई सभा जन कल्याण योजनाओं का लाभ एक-एक व्यक्ति को दिलाया जा सके। साथ ही, उन्होंने बताया कि पन्ना प्रमुख नियुक्ति किये जा चुकें हैं।
जनपद में मंडल प्रभारी के साथ-साथ मंडल पालक को नियुक्त किया गया है। सभी मंडलों में निर्धारित तिथि के अनुसार सभी कार्य पूरा करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में नए 66 बूथ सर्जित हुए हैं। जिससे जनपद में बूथों की संख्या 1001 के स्थान पर 1067 हो गई है।
बढ़ाए गए बूथों में कैराना विधानसभा में 19, थानाभवन विधानसभा में 22 और शामली में विधानसभा में 25 नए बूथों का सृजन हुआ है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरवीर मलिक, राजेंद्र मादलपुर, पुनीत द्विवेदी, दामोदर सैनी, आनंद पुंडीर, अनुराग शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, विवेक प्रेमी, गोपाल चौहान, बंटी चौधरी, सतपाल, सचिन जैन भगतजी, सुखचौन वालिया, अनुज राणा, नीरज मलिक, डा. मनोज चौधरी आदि उपस्थित रहे।