- ग्राम बलवा में दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव पेंच
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: शनिवार को ग्राम बलवा गुजरान में दंगल का उद्घाटन करते हुए डा. विक्रांत जावला ने कहा कि कुश्ती भारत के पारंपरिक खेलों का सिरमौर है। इस बार के ओलंपिक खेलों में भी सर्वाधिक 2 पदक भारतवर्ष को कुश्ती से ही मिले हैं। इनमें आरके दहिया ने सिल्वर मेडल और बजरंग पूनिया ने ब्रान्ज मेडल जीतकर देश का सिर गौरव से ऊंचा किया है इसीलिए कुश्ती को और बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने पहलवानों से लक्ष्य निर्धारण कर मेहनत करने की अपील की। कहा कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल की सरकार बनने पर खिलाड़ियों के खेल और उनकी मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामकुमार वर्मा, नवाब पहलवान, नीरज, अनुज, परवेज, सलीम, कासिम, कादिर, हाशिम प्रधान, विपिन, रेहान आदि मौजूद रहे।