Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsऑपरेशन महायोजना-2031 सफल जिले में भरे जायेंगे विकास के रंग

ऑपरेशन महायोजना-2031 सफल जिले में भरे जायेंगे विकास के रंग

- Advertisement -
  • युवा तेजतर्रार आईएएस अफसर ने 6 माह की कड़ी मेहनत के बाद महायोजना 2031 को कराया लागू, एचएफ से लोगों को मिलेगा फायदा

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ/हापुड़: जिले के विकास में हर विभाग का अपना महत्व होता है। जिसको अमली जामा पहनाने की जिम्मेदारी उक्त विभाग के प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारियों की होती है। संस्थाएं समय-समय पर जिले के विकास के लिए समीक्षाएं करती रहती हैं। जिले में एक ऐसा ही प्रयास पिछले 29 वर्षों से हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकारण कर रहा था। 29 वर्षों से प्राधिकरण में 23 उपाध्यक्ष एवं अधिकारी आए और गए। प्राधिकरण की महायोजना-2005 के तहत ही सभी ने कार्य कर अपनी जिम्मेदारियों की इतश्री की।

पिछले वर्ष सितम्बर में उपाध्यक्ष के पद कार्यभार सम्भालने वाले युवा तेज तर्रार आईएएस ने इतिहास बदल कर प्राधिकरण की महायोजना-2031 को शासन से स्वीकृति दिला दी। महायोजना के लागू होने से जिले में विकास के पंख लग जायेंगे। जिसका फायदा व्यापारी सहित अन्य लोगों को बड़े पैमाने पर होगा।

14 18

बता दें कि डॉ नितिन गौड़ ने 5 सितम्बर 2023 को हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद पर कार्यभार सभालाते ही उन्होंने प्राधिकरण को जिले के विकास को लेकर किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है एवं जिले के विकास के लिए क्या बेहतर एवं प्राधिकरण को आगे कैसे बढ़ाया जाए। ताकि जिले का विकास एवं औद्योगिक क्षेत्र का विकास हो सके पिछले कई वर्षों से धीमी गति से चल रही आवासीय एवं प्राधिकरण की अन्य योजनाओं में कैसे तेजी लाई जाए सके।

विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ नितिन गौड़ ने इस पर विचार कर प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ रणनीति बना महायोजना को प्राथमिकता पर लेते हुए सभी प्राधिकरण के सभी अधिकारियों को महायोजना के लागू कराने के लिए निर्देशित कर महायोजना में आ रही अड़चनों को लेकर शासन के बड़े अधिकारियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया।

जिनको लेकर के उन्होंने अनेकों बार प्रमुख सचिव सहित अन्य उच्चधिकारियों सहित मुख्यमंत्री कार्यालय से भी संपर्क सधना शुरू कर दिया लगातार हो रहे प्रयास से मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव सहित शासन के उच्चधिकरियों को प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ नितिन गौड़ ने अच्छा प्रस्तुतिकरण दिया। जिसके परिणाम स्वरूप 5 मार्च को प्राधिकरण की 2031 महायोजना के मास्टर प्लान को शासन ने मंजूरी दे दी।

जिससे 29 वर्षों का वनवास खत्म हो गया। 2031 महायोजना लागू होने से जिले में विकास कार्यों में तेजी आएगी। जिसको लेकर जिले के व्यापारियों सहित अन्य लोगों में खुशी का माहौल पैदा हो गया। प्राधिकरण पिछले 29 वर्षों से 2005 के महायोजना पर कार्य कर रहा था। 29 वर्षों करीब 23 उपाध्यक्ष आये और चले गये। 2021 की महायोजना को भी लागू नही करा पाये।

2031 की महायोजना को लेकर व्यापारी अन्य लोगों में योजना को लेकर तरह—तरह की चर्चा का बाजार गर्म रहता था। 2031 की महायोजना लागू होते ही सभी चर्चाओं पर विराम लग गया और प्राधिकरण के अधिकारियों के उक्त कार्यों की भी सराहना होने लगी।

प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ नितिन गौड़ ने पिछले 29 वर्षों से लंबित पड़ी महायोजना के कार्य का सफल ऑपरेशन कर जिले के विकास को चार चांद लगा दिए। वही उक्त मामले को लेकर जब डॉ नितिन गौड़ से बात की गई तो उनका कहना था कि यह सब प्राधिकरण के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग एवं मेहनत का परिणाम है।

प्राधिकरण के सभी अधिकारियों ने अपनी-अपनी क्षमताओं के अनुसार उनका सहयोग किया है। जिसके चलते 2031 महायोजना लागू हो सकी। उनकी मंशा रहती है कि वह जिस भी जिम्मेदारी में रहे उनका निर्वहन करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे और क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रेषित हो सके। वही प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह का कहना 2031 की महायोजना लागू होने से क्षेत्र का विकास होगा।

औद्योगिक व शिक्षण संस्थानों एवं चिकित्सा संस्थानों हाईवे फेस्लीटि एचएफ से लोगों को लाभ मिलेगा। हाईवे से 3सौ मीटर की दूरी पर उक्त निर्माणों को नियमनुसार स्वीकृति मिलेगी। उत्तर प्रदेश में महायोजना को लागू कराने में हापुड़ जिले को तीसरा स्थान मिला है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments