Wednesday, May 28, 2025
- Advertisement -

सराफा बाजार में अवैध कॉम्प्लेक्स के जांच के आदेश

  • सील लगने के बाद कैसे बन गया कॉम्प्लेक्स, यह देखकर अधिकारी हैरान

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सराफा बाजार में अवैध कॉम्प्लेक्स के निर्माण को लेकर मेरठ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने जांच के आदेश दिए हैं। प्राधिकरण ने कॉम्प्लेक्स के ध्वस्तीकरण के आदेश तो पहले ही कर रखे हैं, मगर कार्रवाई ध्वस्तीकरण की नहीं की। कॉम्प्लेक्स में बेसमेंट तथा उसके ऊपर बिल्डिंग बना दी गई है, जिसको लेकर विवेक जैन ने प्राधिकरण उपाध्यक्ष को शिकायत की है।

विवेक जैन के अलावा मुकेश गुप्ता, बीके गुप्ता और कई अन्य ने भी इसकी शिकायत की हैं, जिसके बाद ही प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने जांच के आदेश दिए हैं। बेसमेंट और पूरी बिल्डिंग बन गई, लेकिन प्राधिकरण के इंजीनियरों ने सिर्फ कागजी कार्रवाई कर जिम्मेदारी से इतिश्री कर ली है। सील भी कागजों में लगाई तथा बिल्डिंग सील लगने के बाद तैयार हो गई। वर्तमान में बिल्डिंग तैयार हो चुकी है, लेकिन इसमें अब कई लोगों ने इसकी शिकायत की है।

मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी सराफा बाजार में बने इस कॉम्प्लेक्स की शिकायत की है, लेकिन बावजूद इसके बिल्डिंग का ध्वस्तीकरण नहीं किया जा रहा है। बेसमेंट से आसपास की बिल्डिंग को खतरा है, लेकिन बावजूद इसके प्राधिकरण के इंजीनियरों ने पूरे मामले को दबा दिया है। प्राधिकरण में बुधवार को इसकी शिकायत हुई तो फिर से पूरा आमला फिर से सक्रिय हो गया।

प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे ने इस मामले में रूटीन में जो शिकायत आई उस पर कार्रवाई के आदेश कर दिए हैं। अब इंजीनियर के स्तर पर इसमें कार्रवाई होना तय माना जा रहा है। हालांकि निर्माणकर्ता का कहना है कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए बिल्डिंग पर कार्रवाई नहीं हो सकती।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने लंदन में पी सबसे महंगी कॉफी, वीडियो देख हैरान रह गए फैंस

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img