- जागृति विहार एक्सटेंशन के आवंटियों को लेकर आवास विकास परिषद के खिलाफ रेरा में डाले गए केस में आया फैसला
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जागृति विहार एक्सटेंशन के आवंटियों के पक्ष में आवास विकास परिषद के खिलाफ रेरा में डाले गए केस में बड़ा फैसला आया है। न्यायालय ने वाद दायर कराने वाले सभी आवंटियों को एक लाख रुपये देने के आदेश जारी किए हैं।
आवंटी सुशील पटेल ने बताया कि एक साल से परेशान आवंटी कब्जे व अन्य समस्याओ से परेशान थे। जिसमे से अंजनी 386/5, चन्द्र प्रताप सिंह 426/5, गुरुदेव सिंह 372/5 और संजय कुमार 387/5 आवंटियों ने रेरा में केस पंजीकृत कराया था।
जिसका बुधवार को जजमेंट आने से आवंटियों को कुछ राहत महसूस हुई। न्यायालय ने आवास विकास परिषद को आदेशित किया है कि उल्लेखित आवंटियों को एक एक लाख रुपये दिए जाएं। यह राशि 45 दिनों के भीतर देने के लिए कहा गया है। सुशील पटेल का कहना है कि इस फैसले से आगे ये उम्मीद भी जगी कि न्यायपालिका हर पीड़ित के साथ खड़ी है। आवंटियों का कहना है कि हालांकि विभागीय लापरवाही व उसकी ओर से की गई 420सी के सामने ये अर्थ दंड नाकाफी है।
फिर भी न्यायालय के फैसले को आवंटी स्वीकार करते हैं। और आगे की लड़ाई की रुपरेखा तैयार करते हैं। सुशील पटेल ने बताया कि आवास विकास से ये लड़ाई लंबी चलने वाली है। रेरा से आया जजमेंट आवंटियो की आंशिक जीत है। जब तक विभाग की ओर से आवंटियों को दिए गए सभी जख्मों का हिसाब नहीं हो जाता, ये युद्ध निरंतर लड़ा जाता रहेगा।
जागृति विहार एक्सटेंशन में किसानों के टेंट में आग लगाई
जागृति विहार एक्सटेंशन में चल रहे किसानों के धरने के टेंट में अज्ञात असमाजिक तत्व द्वारा आग लगा दी गई। किसानों ने आवास विकास परिषद के अधिकारियों पर आरोप लगाकर गढ़ रोड जाम करने का ऐलान कर दिया। बाद में पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद मामला शांत हो गया। किसान भारत काजीपुर की तरफ से मेडिकल थाने में तहरीर दी गई है।
जागृति विहार एक्सटेंशन के भूमि अधिग्रहण और मुआवजे की मांग को लेकर काजीपुर के किसान तेरह महीने से धरने पर बैठे हुए हैं। रोज दो किसानों की ड्यूटी धरने पर बैठने के लिये लगती है।
बुधवार को धरने पर बैठे सचिन और भारत काजीपुर ने बताया कि वो रात आठ बजे घर में खाना खाने गए थे। तभी किसी का फोन आया कि टेंट में आग लग गई है। सूचना मिलते ही भागकर पहुंचे तो देखा कि टेंट जल रहा है। फायर ब्रिगेड और मेडिकल पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन काफी देर से आये। थोड़ी देर में टेंट जलकर राख हो गया। भारत काजीपुर ने बताया कि आवास विकास परिषद के अधिकारियों ने आग लगवाई है।
आग की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और गढ़ रोड जाम करने की बात करने लगे। तभी किसानों के पास पहुंचे थानाध्यक्ष मेडिकल संत शरण सिंह। इंस्पेक्टर ने किसानों से बात कर आश्वासन दिया कि आग लगाने वालों के खिलाफ तहरीर दो और कार्रवाई की जाएगी। बाद में धरनारत किसानों की तरफ से तहरीर दी गई है। इसके बाद किसानों ने जाम लगाने का निर्णय वापस ले लिया।